सात लाख रुपये से निक्कू पार्क में बर्मा ब्रिज की शुरुआत

जिला प्रशासन ने वीरवार को निक्कू पार्क में करीब सात लाख रुपये की लागत से बर्मा ब्रिज की शुरुआत कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jan 2022 10:32 PM (IST) Updated:Thu, 27 Jan 2022 10:32 PM (IST)
सात लाख रुपये से निक्कू पार्क में बर्मा ब्रिज की शुरुआत
सात लाख रुपये से निक्कू पार्क में बर्मा ब्रिज की शुरुआत

जागरण संवाददाता, जालंधर

जिला प्रशासन ने वीरवार को निक्कू पार्क में करीब सात लाख रुपये की लागत से 'बर्मा ब्रिज' की शुरुआत की।

डीसी घनश्याम थोरी ने कहा कि नया बर्मा ब्रिज जहा पार्क के आकर्षण को बढ़ाएगा, वहीं प्रशासन की तरफ से कम कीमत पर मनोरंजन की कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है। इस पार्क की पुरानी शान को बहाल करने की अपनी वचनबद्धता को दोहराते हुए घनश्याम थोरी ने कहा कि यहां पहले ही 12 लाख रुपये की लागत कई काम शुरू करवाए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि दीवार चित्रकारी, सीसीटीवी कैमरे, बंद पड़ी राइड और झूलों का फिर से संचालन, क्रिकेट बालिग मशीन की स्थापना के अलावा अन्य कई कार्य पहले ही यकीनी बनाए गए हैं। 4.5 एकड़ में स्थापित निक्कू पार्क कोविड-19 महामारी कारण लगभग एक साल बंद रहने कारण संभाल की कमी से खस्ताहालत में था। डीसी ने पार्क की हालत का जायजा लेने उपरांत 12 लाख रुपये की वित्तीय सहायता जारी की थी। निक्कू पार्क के मैनेजर एसएस सिद्धू ने बताया कि पार्क के सभी मुख्य झूले और राइड चालू कर दिए गए हैं। लंबा रस्सी वाला पुल है वर्मा ब्रिज

बर्मा ब्रिज एक लंबा रस्सी वाला पुल है, जिसको ऊंचाई पर लटकाया गया है। कोई भी इस पुल पर सैर कर सकता है। दोनों पुल तीन झोपड़ियों के साथ जुड़े हुए हैं। यहां बच्चे पुल की सैर के दौरान कुछ समय व्यतीत कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी