कलर्स चैनल के खिलाफ सड़कों पर उतरे वाल्मीकि समाज के युवा, भारत बंद का भी किया समर्थन Jalandhar News

प्रदर्शन कर रहे युवाओं का कहना है कि कलर्स चैनल पर दिखाए जा रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज की छवि को खराब किया जा रहा है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 20 Aug 2019 02:05 PM (IST) Updated:Tue, 20 Aug 2019 04:59 PM (IST)
कलर्स चैनल के खिलाफ सड़कों पर उतरे वाल्मीकि समाज के युवा, भारत बंद का भी किया समर्थन Jalandhar News
कलर्स चैनल के खिलाफ सड़कों पर उतरे वाल्मीकि समाज के युवा, भारत बंद का भी किया समर्थन Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। शहर के विभिन्न क्षेत्रों से वाल्मीकि समाज के युवाओं ने कलर्स चैनल पर प्रसारित हो रहे एक कार्यक्रम के खिलाफ मंगलवार को मोटरसाइकिल रैली निकाली। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने डीसी ऑफिस का भी घेरान किया। उनका कहना है कि कलर्स चैनल पर दिखाए जा रहे एक धार्मिक कार्यक्रम में वाल्मीकि समाज की छवि को खराब किया जा रहा है। वाल्मीकि समाज के सदस्यों ने डीसी को ज्ञापन सौंपकर ऐसा करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।

रविदास समाज के बंद को भी समर्थन
दूसरी ओर, दिल्ली में श्री रविदास मंदिर तोड़े जाने के आदेशों के बाद रविदास समाज की तरफ से बुधवार को किए गए भारत बंद के आह्वान को भी वाल्मीकि समाज ने अपना समर्थन दिया है। उन्होंने प्रशासन से मांग की कि रविदास समाज के भारत बंद को राज्य सरकार समर्थन दे। बता दें कि पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दिल्ली विकास प्राधिकरण ने तुगलकाबाद स्थित गुरु रविदास मंदिर को ध्वस्त कर दिया था। इसके विरोध में पिछले दिनों पूरे पंजाब में रविदास समुदाय ने रोष जताते हुए धरना प्रदर्शन किया था। इस दौरान जालंधर-पानीपत हाईवे तक पर जाम लगाकर यातायात ठप कर दिया गया था।

मामले पर सियासत
इस मामले ने राजनीतिक रंग भी ले लिया है। सत्ताधारी कांग्रेस के अलावा विपक्ष में बैठे अकाली दल-भाजपा गठबंधन भी रविदास समुदाय को अपना समर्थन दे चुकी है। वहीं आम आदमी पार्टी ने गेंद कांग्रेस के पाले में डालते हुए मंदिर के पुनर्निमाण की बात कही है। यहां बता दें कि गत दिवस सुप्रीम कोर्ट ने मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि उसके आदेश को राजनीतिक रंग न दिया जाए बल्कि उसका पालन सुनिश्चित किया जाए।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी