भाजपा महिला मोर्चा की पंजाब टीम का एलान, उर्मिल वैद्य बनीं प्रदेश उपप्रधान

पूर्व पार्षद सुमन सहगल को मीडिया सह-सचिव सीमा साहनी को महिला सशक्तिकरण इंचार्ज व अंजली को महिला मोर्चा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है।

By Edited By: Publish:Tue, 11 Aug 2020 06:56 AM (IST) Updated:Tue, 11 Aug 2020 09:15 AM (IST)
भाजपा महिला मोर्चा की पंजाब टीम का एलान, उर्मिल वैद्य बनीं प्रदेश उपप्रधान
भाजपा महिला मोर्चा की पंजाब टीम का एलान, उर्मिल वैद्य बनीं प्रदेश उपप्रधान

जालंधर, जेएनएन। भाजपा महिला मोर्चा की पंजाब प्रधान मोना जायसवाल ने टीम की घोषणा कर दी है। जालंधर की वरिष्ठ नेता उर्मिल वैद्य को प्रदेश इकाई का उपप्रधान नियुक्त किया गया है। वह महिला मोर्चा जालंधर की प्रधान रह चुकी हैं। पूर्व पार्षद सुमन सहगल को मीडिया सह-सचिव, सीमा साहनी को महिला सशक्तिकरण इंचार्ज व अंजली को महिला मोर्चा का प्रवक्ता नियुक्त किया गया है। कार्यकारिणी में रीतू कौशल, कविता सचदेवा, सुखराज कौर, अनुराधा भरद्वाज को शामिल किया गया है।

----------

ये भी पढ़ें-  दो दिवसीय ऑनलाइन कान्फ्रेंस 29 से

सीटी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी नॉर्थ कैंपस मकसूदां कैंपस में 29 और 30 अगस्त को ऑनलाइन इंटरनेशनल कांफ्रेंस आयोजित की जाएगी। कैंपस डायरेक्टर डॉ. जसदीप कौर ने बताया कि यह सम्मेलन शौधकर्ताओं, शिक्षाविदों, अनुसंधान विद्वानों, छात्रों को एक मंच पर लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है।

--------

ये भी पढ़ें-  पावन स्वरूप गायब करने वालों को बचा रहे बादल : खालसा

सिख सेवक सोसायटी इंटरनेशनल के प्रदेश प्रधान परमिंदरपाल सिंह खालसा ने कहा कि श्री अकाल तख्त साहिब से 267 श्री गुरु ग्रंथ साहिब के पावन स्वरूप गुम होने के मामले के दोषियों को बादल परिवार द्वारा संरक्षण दिया जा रहा है। प्रेस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि पटियाला में पार्टी प्रमुख सुखबीर बादल द्वारा धरना लगाकर अपने दोष छुपाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, पंथ हितैषी बादल परिवार की इस चाल को भली भांति समझते हैं। उन्होंने कहा कि बहिबल कलां व श्री गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी मामलों को लेकर भी सिखों को अभी इंसाफ नहीं मिला है।

--------------

ये भी पढ़ें- इंटक कौंसिल जालंधर ने केंद्र सरकार को कोसा

ट्रेड यूनियन ऑल इंडिया के आह्वान व प्रदेश प्रधान सुभाष चंद्र के आदेशों पर सोमवार को जिला इंटक कौंसिल के प्रधान सोहन लाल बावा, उपप्रधान अमरीक सिंह ने केंद्र सरकार को कोसा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लेबर कानूनों में बदलाव कर मुलाजिम मजदूर वर्ग के साथ धक्का किया है। इस मौके पर एडवोकेट इंद्रजीत सिंह, कुलविंदर सिंह, किशन चंद दोली, तजिंदर सिंह, तलविंदर सिंह, दर्शन सिंह आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी