बेरोजगार मनरेगा वर्करों ने बीडीपीओ से रोजगार देने की मांग की

बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे मजदूरों ने सरकारी पाबंदियों को दरकिनार कर पेंडू मजदूर यूनियन की अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर रोजगार की मांग की।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 07:52 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 07:52 PM (IST)
बेरोजगार मनरेगा वर्करों ने बीडीपीओ से रोजगार देने की मांग की
बेरोजगार मनरेगा वर्करों ने बीडीपीओ से रोजगार देने की मांग की

संवाद सहयोगी, महितपुर : बेरोजगारी की चक्की में पिस रहे मजदूरों ने सरकारी पाबंदियों को दरकिनार कर पेंडू मजदूर यूनियन की अगुवाई में बीडीपीओ कार्यालय पहुंचकर रोजगार की मांग की। मौके पर पहुंचे थाना महितपुर की पुलिस ने पहुंचकर सरकारी पाबंदियों कारण इकट्ठ करने पर रोक लगाए जाने की बात कही। मजदूरों ने बीडीपीओ सुरजीत सिंह की मौजूदगी में आरोप लगाया कि कई महीनों से वे रोजगार की मांग कर रहे हैं लेकिन मनरेगा कानून के तहत 100 दिन काम की गारंटी का कानून केवल कानूनी दस्तावेज बनकर रह गया है। बीडीपीओ ने किए गए काम की जल्द अदायगी व काम देने का भरोसा दिया। स्त्री जागृति मंच की नेता अनीता संधू ने कहा कि लोग रोजगार न मिलने के कारण परेशान हैं। जब लोग अपनी बात सरकार तक पहुंचाने का प्रयास करते हैं तो कोरोना का डर दिखाकर घरों में भेज दिया जाता है।

chat bot
आपका साथी