ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत, तीन नए मरीज

जिले में शुक्रवार को ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि तीन नए मरीज रिपोर्ट हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 28 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Fri, 28 May 2021 09:57 PM (IST)
ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत, तीन नए मरीज
ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत, तीन नए मरीज

जागरण संवाददाता, जालंधर

कोरोना के मरीजों के साथ-साथ ब्लैक फंगस भी मरीजों के लिए जानलेवा साबित होने लगी है। मरीजों के साथ मौतों का ग्राफ भी बढ़ने लगा है। शुक्रवार को जिले में ब्लैक फंगस से दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन नए मरीज रिपोर्ट हुए। मरीजों की संख्या व मौतें बढ़ने लोगों में दहशत का माहौल पैदा होने लगा है।

सिविल सर्जन डा. बलवंत सिंह ने बताया कि ब्लैक फंगस से मरी मरीजों में एक 62 साल व दूसरी 50 साल की है। दोनों कोरोना पाजिटिव आई ती। इसके अलावा एक को शुगर व दसूरी को पेट की आंत की बीमारी थी। मरीजों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। जिले में ब्लैक फंगस से अब तक सात मौतें हो चुकी हैं। इनमें चार जालंधर, जिला ऊना हिमाचल प्रदेश, जिला होशियारपुर तथा लुधियाना का एक-एक मरीज शामिल है। उन्होंने कहा कि निजी अस्पतालों से एम्फोटेरीसीन बी के टीके की डिमांड आ रही है। डिमांड विभाग को भेजी जा रही है।

chat bot
आपका साथी