हाईवे को ही पार्किग बना लेते हैं ट्रक चालक

जालंधर-अमृतसर हाईवे पर इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:38 PM (IST) Updated:Sat, 26 May 2018 05:01 PM (IST)
हाईवे को ही पार्किग बना लेते हैं ट्रक चालक
हाईवे को ही पार्किग बना लेते हैं ट्रक चालक

संवाद सहयोगी, जालंधर : जालंधर-अमृतसर हाईवे पर इन दिनों सड़क निर्माण का काम चल रहा है। इससे लोगों को थोड़ी परेशानी तो हो रही है, क्योंकि सड़क पर वाहन कभी बाई तरफ से तो कभी दाई तरफ से चलाने पड़ती है। इस समस्या का तो थोड़ा समाधान है, लेकिन इसे और गंभीर बना रहे हैं सड़क के दोनों और लगे ट्रक, जिनके चालक हाईवे पर ही पार्किग बना लेते हैं।

सड़क के निर्माण कार्य की वजह से एक तो लोगों को लंबे जाम का सामना करना पड़ता है और ऊपर से सड़क के किनारे खड़े ट्रक जाम की समस्या को और बढ़ा देते हैं। किसी भी वाहन चालक की थोड़ी सी अनदेखी किसी बड़ी दुर्घटना को अंजाम दे सकती है। ऐसा नहीं है कि हाईवे पुलिस ऐसे चालकों के चालान नहीं करती, लेकिन जितने चालान होते हैं उतने इस समस्या को कम करने के लिए काफी नहीं हैं। विधिपुर से ब्यास तक जाते हुए हर जगह पर ट्रक या ट्राला खड़ा नजर आ जाता है, जो लोगों की समस्या बनता है। सबसे ज्यादा दुर्घटनाओं वाली सड़क

विधिपुर से ब्यास जाने वाली सड़क ज्यादा दुर्घटनाओं वाली सड़क बनती जा रही है। यह सड़क जालंधर से ब्यास डेरे की तरफ जाती है और हजारों लोग हर हफ्ते डेरे में माथा टेकने जाते हैं। जालंधर ही नहीं अन्य शहरों से भी लोग यहां पर आते हैं। ऐसे में ट्रकों की वजह से छोटे मोटे एक्सीडेंट तो रोज होते हैं। हाईवे पुलिस जाम खुलवाने में तो लग जाती है, लेकिन ट्रकों की तरफ ध्यान कम ही देती है। विधिपुर फाटक के पास से नजर आने लगती है ट्रकों की कतार

विधिपुर फाटक पार करते ही ढाबे नजर आने शुरू हो जाते हैं और ढाबों के साथ ही ट्रकों की कतारें भी नजर आनी शुरू हो जाती हैं, जो ब्यास तक जाती हैं। ट्रक चालक कुछ घंटों के लिए नहीं बल्कि कुछ दिनों के लिए भी यहीं पर खड़े रह जाते हैं। सबसे बड़ी बात रात को ट्रकों में ही मयखाने भी चलने लगते हैं। यहां होती है ट्रक की कतार

-विधिपुर फाटक

-काहलवां गांव

-करतारपुर

-हमीरा

-सुभानपुर

-टोल प्लाजा के नजदीक

-ब्यास पुल

हाईवे पैट्रो¨लग से बात की जाएगी और उनको इस मामले में सख्त रवैया अपनाने के लिए कहा जाएगा। पुलिस अपना काम सही ढंग से कर रही है, लेकिन इस समस्या पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

जीपीएस भुल्लर, एसएसपी।

chat bot
आपका साथी