धुंध में जरा संभलकर.. जालंधर के काहनपुर में खड़े ट्रक में टकराया ट्रक, दो लोग गंभीर रूप से घायल

जालंधर में अब धुंध के कारण सड़क हादसे हो रहे हैं। मंगलवार को काहनपुर के पास एक खड़े ट्रक को पीछे से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:57 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:57 PM (IST)
धुंध में जरा संभलकर.. जालंधर के काहनपुर में खड़े ट्रक में टकराया ट्रक, दो लोग गंभीर रूप से घायल
हादसा धुंध होने की वजह से हुआ है।

जालंधर, जेएनएन। सर्दी का मौसम शुरू होते ही धुंध भी छाने लगी है। नवंबर महीने में ही शुरु हो जाने वाली धुंध अब हादसों का कारण बननी शुरू हो गई है। मंगलवार सुबह गांव काहनपुर के पास हाईवे पर खड़े एक खराब ट्रक के पीछे दूसरे ट्रक ने जबरदस्त टक्कर मार दी।

दुर्घटना में दोनों ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और दोनों ट्रकों के चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। खड़े ट्रक के केबिन में ट्रक ड्राइवर लेटा हुआ था, जो दुर्घटना के बाद क्षतिग्रस्त ट्रक के अंदर ही फंस गया। लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला और दोनों चालकों को अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा धुंध होने की वजह से हुआ है।

बीती रात काहनपुर मुख्य मार्ग पर एक ट्रक खराब हो गया। चालक ने उसको साइड में खड़ा कर दिया। सुबह करीब 8:00 बजे पीछे से आ रहे एक ट्रक ने खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। धुंध की वजह से चालक खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और हादसा हो गया। खराब ट्रक के पीछे रिफ्लेक्टर भी नहीं लगे हुए थे, इसी वजह से दुर्घटना हो गई। वहीं जो ट्रक पीछे से आ रहा था, उसकी रफ्तार भी तेज बताई जा रही थी।

धुंध शुरू होने के बाद हादसों की संख्या में बढ़ोतरी

अब सर्दी में धुंध शुरू होने के बाद हादसों में बढ़ोतरी हो सकती है। पुलिस प्रशासन समय-समय पर वाहन चालकों को वाहनों पर रिफ्लेक्टर लगाने, धुंध में वाहन धीरे चलाने सहित अन्य सावधानियां बरतने के लिए कहता है। दैनिक जागरण ने भी यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए मुहिम चलाई है, लेकिन लोग नहीं मानते, जिससे दुर्घटनाएं होती हैं।

chat bot
आपका साथी