धार्मिक स्थानों के नजदीक तंबाकू, मीट और शराब की दुकानें बंद करवाई जाएं

जालंधर वेस्ट में कई धार्मिक स्थानों के नजदीक खुली तंबाकू मीट व शराब की दुकानें बंद करवाने की मांग की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 01:48 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 01:48 AM (IST)
धार्मिक स्थानों के नजदीक तंबाकू, मीट और शराब की दुकानें बंद करवाई जाएं
धार्मिक स्थानों के नजदीक तंबाकू, मीट और शराब की दुकानें बंद करवाई जाएं

जागरण संवाददाता, जालंधर

जालंधर वेस्ट में कई धार्मिक स्थानों के नजदीक खुली तंबाकू, मीट व शराब की दुकानों के खिलाफ सोमवार को अलग-अलग धार्मिक संगठन एसीपी वेस्ट पलविदर सिंह से मिले। इस अवसर पर पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगरी, शिवसेना बालठाकरे पंजाब के सचिव आशीष अरोड़ा, पूर्व जिला प्रभारी शिव सेना बाल ठाकरे दीपक शर्मा, राजू ठाकुर, नवी तलवाड़, राजीव वर्मा व ध्रुव शर्मा आदि भी मौजूद थे।

शिवसेना के वरिष्ठ नेता दीपक शर्मा ने कहा कि विधानसभा हल्का जालंधर वेस्ट में पड़ते न्यू दशमेश नगर में धार्मिक स्थान के नजदीक शराब का ठेका खुला हुआ है। माडल हाउस माता रानी चौक के नजदीक मीट की दुकानें चल रही हैं। इसके अलावा कोट बाजार में धार्मिक स्थानों के नजदीक तंबाकू की दुकानें खुलेआम चल रही हैं। इससे हजारों लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचती है। सरकार ने धार्मिक स्थानों के नजदीक कोई भी नशे का कारोबार करने पर पाबंदी लगाई है और 200 गज दूरी पर दुकानें खोलने का आदेश जारी किया है। इनके खिलाफ बीते दिन पूर्व डिप्टी मेयर प्रवेश तांगड़ी की अध्यक्षता में समाजसेवी और धार्मिक संगठनों ने पुलिस कमिश्नर को शिकायत की थी। उन्होंने कहा कि धार्मिक स्थानों के नजदीक नशे का कारोबार करने वालों के खिलाफ अगर कड़ी कार्रवाई नहीं हुई तो हिंदू संगठन प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी