पुलिस खड़ी रही और संडे मार्केट में उमड़ी हजारों की भीड़

पुलिस के दावों के विपरित संडे मार्केट में हजारों की भीड़ उमड़ी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST) Updated:Sun, 11 Apr 2021 09:46 PM (IST)
पुलिस खड़ी रही और संडे मार्केट में उमड़ी हजारों की भीड़
पुलिस खड़ी रही और संडे मार्केट में उमड़ी हजारों की भीड़

सुक्रांत, जालंधर

जालंधर की पुलिस ने रविवार को दावा किया कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है, सैकड़ों ही गिरफ्तारियां की गई हैं और नियम मनवाने के लिए सख्ती की जा रही है। इन सारे दावों की हवा रैनक बाजार में लगी संडे मार्केट ने निकाल दी। रविवार को सजे संडे बाजार फिर से हजारों लोगों की भीड़ उमड़ आई। भीड़ में न अधिकतर लोगों ने मास्क पहना था और न ही यहां शारीरिक दूरी के नियमों का पालन किया गया। पुलिस चौराहे पर खड़ी तो थी, लेकिन इक्का-दुक्का लोगों के चालान काटे गए।

रविवार को पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाने के लिए सख्ती की जा रही है। कोविड -19 प्रोटोकोल का उल्लंघन करने के मामले में करीब 1790 एफआइआर दर्ज की गई और 1252 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि कोविड नियम न मानने वाले 68061 लोगों के चालान काट कर 3.92 करोड़ रुपये का जुर्माना भी वसूल किया गया है। उन्होंने बताया कि शहर में नियमों का उल्लंघन करने वालों के कुल 30067 कोविड टेस्ट भी किए गए हैं।

पुलिस कमिश्नर ने बताया कि 22 मार्च 2020 से 10 अप्रैल 2021 तक 14625 एमएल नाजायज शराब, 1,97,54,225 एमएल शराब, 1448 लीटर लाहन और 19 बक्से बीयर की बरामद करने के साथ 721 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर 655 एफआइआर दर्ज की गई। उन्होंने लोगों से अपील की कि कोरोना से बचने के लिए नियमों का पालन करें। हालांकि पुलिस कमिश्नर की इस अपील का लोगों पर कोई असर नहीं दिखा और रैनक बाजार में भीड़ खरीदारी करती रही। लोग करें सहयोग : पुलिस कमिश्नर

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि पुलिस सख्ती कर रही है, लेकिन लोगों का सहयोग ज्यादा जरूरी है। उन्होंने बताया कि शहर में चोरियां रोकने के लिए रात को पुलिस की गश्त बढ़ाई गई है और सख्ती भी ज्यादा की जा रही है।

chat bot
आपका साथी