गोराया के गांव बोपाराय में चोरों ने की बैंक लूटने की कोशिश, स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए

चोरों ने बैंक के अंदर जाने के लिए उसके पीछे की दीवार में कट लगाया था। यहां से वह बाथरूम के रास्ते से बैंक में दाखिल हुए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Tue, 28 Jan 2020 02:49 PM (IST) Updated:Tue, 28 Jan 2020 02:49 PM (IST)
गोराया के गांव बोपाराय में चोरों ने की बैंक लूटने की कोशिश, स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए
गोराया के गांव बोपाराय में चोरों ने की बैंक लूटने की कोशिश, स्ट्रांग रूम तक नहीं पहुंच पाए

गोराया (जालंधर), जेएनएन। कस्बे के गांव बोपाराय में स्थित यूनियन बैंक की शाखा में सोमवार रात चोरों ने धावा बोल दिया। गनीमत रही कि उनके हाथ कैश या लॉकरों तक नहीं पहुंचे। बैंक कर्मी सुबह शाखा पहुंचे तो उन्हें घटना का पता चला। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। थाना गोराया के प्रभारी केवल सिंह ने मौके पर जाकर जांच की है। 

चोरों ने बैंक के अंदर जाने के लिए उसके पीछे की दीवार में कट लगाया था। यहां से वह बाथरूम के रास्ते से बैंक में दाखिल हुए। बैंक कर्मियों ने बताया के रोजाना की तरह सुबह जब उन्होंने शाखा खोली तो देखा कि अंदर सारा सामान बिखरा हुआ था। चोरी की आशंका पर उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

गोराया के गांव बोपाराय में बैंक शाखा में चोरों के धावे के बाद मौके पर जांच करते हुए बैंक अधिकारी।

थाना प्रभारी और बैंक प्रबंधन ने सीसीटीवी कैमरा खंगाला तो पता चला कि चार चोर बाथरूम के रास्ते से बैंक के अंदर दाखिल हुए थे। चोर दीवार तोड़ने में तो कामयाब हो गए लेकिन बैंक का स्ट्रांग रूम नहीं तोड़ पाए। इस दौरान चोरों ने बैंक के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा और कुछ अन्य सामान को नुकसान जरूर पहुंचाया है। पुलिस ने घटनास्थल की गहनता से जांच कर रही है।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी