मास्टर कैडर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

रेगुलर करने की मांग को लेकर 5178 मास्टर कैडर यूनियन की ओर से देशभगत यादगार हॉल से लेकर बीएसएफ चौक तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली गई।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 04 Feb 2018 06:46 PM (IST) Updated:Sun, 04 Feb 2018 06:46 PM (IST)
मास्टर कैडर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष
मास्टर कैडर यूनियन ने सरकार के खिलाफ जताया रोष

जागरण संवाददाता, जालंधर

रेगुलर करने की मांग को लेकर 5178 मास्टर कैडर यूनियन की ओर से देशभगत यादगार हॉल से लेकर बीएसएफ चौक तक सरकार के खिलाफ रोष रैली निकाली गई। लगभग आधा घंटा बीएसएफ चौक जाम रहा। जिले से करीब हजारों की गिनती में टीचर्स ने इसमें हिस्सा लिया।

राज्य प्रधान इंद्रजीत मलेरकोटला ने कहा कि 5177 अध्यापक करीब तीन साल से केवल 6 हजार रुपए में अपनी सेवाएं निभा रहे हैं। साल 2014 में तीन साल के लिए उन्हें ठेके पर रखा गया था। उन्हें तीन साल बाद रेगुलर करना था, लेकिन ऐसा नहीं किया गया। सरकार हमारे साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। हम इस संबंध में शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी, शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार व ओएसडी संदीप संधू से भी मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकाला गया।

उप प्रधान जस¨वदर औजला व सेक्रेटरी कुलदीप ¨सह ने बताया कि 5178 अध्यापकों की तनख्वाह मजदूरों से भी कम है। रेगुलर करने के लिए विभाग ने 20 नवंबर को केस मंगवाए थे, लेकिन अब तक रेगुलर नहीं किया गया। जल्द से जल्द अगर एक्शन नहीं लिए गए तो संघर्ष और तेज किया जाएगा। यहां भु¨पदर वड़ैच, द¨वदर पुनिया, करनैल फिल्लौर, विक्रमदेव ¨सह, अश्विनी अवस्थी, अवतार ¨सह, हर¨वदर ¨सह, विक्रमजीत मलेरकोटला, गुरप्रीत पटियाला, शैली शर्मा पटियाला, अश्विनी ब¨ठडा, गुरचरन फिरोजपुर, प्रद्युमन फरीदकोट, करमजीत संगरुर, बलजीत मानसा, बेअंत फाजिल्का आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी