जालंधर में होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन, सस्पेंड करने की मांग

जालंधर में होमवर्क न करने को लेकर शिक्षिका द्वारा छठी कक्षा की छात्रा की पिटाई करने का मामला आया है जिसमें बच्ची ने प्रिंसिपल के सामने शिक्षिका पर पिटाई करने के आरोप लगाए हैं। घटना के बाद स्कूल में भी काफी हंगामा हुआ।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 04:18 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 04:18 PM (IST)
जालंधर में होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा, शिकायत लेकर थाने पहुंचे परिजन, सस्पेंड करने की मांग
जालंधर में होमवर्क न करने पर शिक्षिका ने छात्रा को पीटा।

जासं, जालंधर। जालंधर में होमवर्क न करने को लेकर शिक्षिका द्वारा छठी कक्षा की छात्रा की पिटाई करने का मामला आया है, जिसमें बच्ची ने प्रिंसिपल के सामने शिक्षिका पर पिटाई करने के आरोप लगाए हैं, जबकि शिक्षिका का बस यही कहना है कि उनकी तरफ से ऐसी कोई अटेंशन नहीं थी और न ही उन्होंने पिटाई की है। इस घटना के बाद से पहले थाना भार्गव कैंप और बाद में सरकारी कन्या सीनियर सेकेंडरी स्कूल भार्गव नगर में खूब हंगामा हुआ। बच्ची के परिजनों ने शिकायत देकर मांग की है कि शिक्षिका पर कार्रवाई हो उन्हें सस्पेंड किया जाए, ताकि वे किसी और बच्चे पर हाथ न उठा सकें।

बच्ची के परिजनों के आरोप है कि बीते दिन बेटी स्कूल गई थी, तो अंग्रेजी के पीरियड में शिक्षिका रजिंदर कौर की तरफ से होमवर्क न करके आने पर छह बच्चों को सजा दी गई, जिसमें पांच बच्चों को तो एक तरफ कर दिया गया पर उनकी बच्ची पर हाथ भी उठाया और बेरहमी से पिटाई की गई। बच्चे को इतना डराया था कि उसे घर आकर भी नहीं बताया। रात के समय सहमे हुए बच्चे ने स्कूल में हुई पिटाई के बारे में बताया। जिसमें उसके कान व गर्दन का एक हिस्सा पूरी तरह से दर्द कर रहा था। उसके बाद सुबह सिविल अस्पताल में चेकअप कराया और एमएलआर कटवाई।

बच्ची की पिटाई नहीं की: शिक्षिका रजिंदर कौर

दूसरी तरफ एसएसटी अंग्रेजी की शिक्षिका रजिंदर कौर का कहना है कि जो बच्चे होमवर्क नहीं करके आए थे उन सभी छह बच्चों को जरूर खड़ा किया था, मगर उनकी बच्ची के साथ कोई खास अटेंशन नहीं थी। उन्होंने पिटाई नहीं की।

बनती कार्रवाई की जाएगी: प्रिंसिपल कुलजीत कौर

प्रिंसिपल कुलजीत कौर का कहना है कि एक दिन पहले की बात है, मगर अगले दिन बच्ची की परिजनों की तरफ से घटना के बारे में बताया गया। एक दिन पहले ही पता होता तो टीचर से भी बात कर लेतीं। सारा मामला उच्च अधिकारियों के ध्यान में लाकर बनती कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी