सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट कल से शुरू, कैग व सीआरपीएफ में होगी भिड़ंत Jalandhar News

गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस टूर्नामेंट में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

By Edited By: Publish:Wed, 09 Oct 2019 02:13 AM (IST) Updated:Wed, 09 Oct 2019 11:08 AM (IST)
सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट कल से शुरू, कैग व सीआरपीएफ में होगी भिड़ंत Jalandhar News
सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट कल से शुरू, कैग व सीआरपीएफ में होगी भिड़ंत Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। सुरजीत हॉकी सोसायटी की ओर से 10 से 19 अक्टूबर तक करवाए जा रहे 36वां इंडियन ऑयल सर्वो सुरजीत हॉकी टूर्नामेंट का शुभारंभ 10 अक्टूबर को होगा। पहला मैच कैग व सीआरपीएफ के बीच खेला जाएगा। गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व को समर्पित इस टूर्नामेंट में 13 टीमें हिस्सा ले रही हैं। नॉक आउट दौर में पंजाब एंड सिंध बैंक, सीआरपीएफ, कैग नई दिल्ली व बीएसएफ जालंधर शामिल हैं। लीग राउंड में पंजाब पुलिस, इंडियन रेलवे, ओएनजीसी, एयर इंडिया, इंडियन ऑयल व आर्मी इलेवन टीमें हैं। सोसायटी सदस्य सुरिंदर भापा ने कहा कि टूर्नामेंट को लेकर तैयारियां बुधवार तक पूरी हो जाएंगी। मैदान रिपेयर व एस्ट्रो टर्फ का काम पूरा हो चुका है। मैदान में लगी लोहे की ग्रिलों पर रंग रोगन चल रहा है। फ्लड लाइटें भी ठीक हो गई हैं।

दस को होगा इन टीमों के बीच मैच टूर्नामेंट में पहला मैच कैग न्यू दिल्ली और सीआरपीएफ जबकि दूसरा मैच पंजाब एंड सिंध बैंक व बीएसएफ के बीच होगा। पहला मैच शाम 4.30 बजे और दूसरा मैच छह बजे शुरू होगा।

ड्रेस कोड में रहेंगे सोसायटी के सदस्य सोसायटी के सदस्यों के लिए ड्रेस कोड रखा गया है। ओपनिंग मैच में सदस्य ब्राउन पैंट, ब्राउन टर्बन, क्रीम शर्ट, ब्राउन टाई पहनेंगे। जबकि समापन मैच में सदस्य ग्रे पेंट, सफेद शर्ट, नेवी ब्लू टर्बन, ब्लू टाई पहनेंगे।

chat bot
आपका साथी