जालंधर में स्टूडेंट्स संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप पर हमला के रोष स्वरूप विद्यार्थियों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर घेरा

जालंधर में स्टूडेंट्स संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप पर शुक्रवार रात हुए हमले के विरोध में स्टूडेंट ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया और कहा कि पुलिस जल्द से जल्द इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचकर उनके चेहरे बेनकाब करें।

By Rohit KumarEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 11:55 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 11:55 AM (IST)
जालंधर में स्टूडेंट्स संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप पर हमला के रोष स्वरूप विद्यार्थियों ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर घेरा
जालंधर में स्टूडेंट ने पुलिस कमिश्नर दफ्तर का घेराव किया।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में स्टूडेंट्स संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप पर शुक्रवार रात हुए हमले के विरोध में स्टूडेंट की तरफ से रोष जाहिर किया गया। उनकी मांग है कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले को लेकर आरोपितों की गिरफ्तारी करें, क्योंकि यह वारदात किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की साजिश के तहत रची गई है।

विद्यार्थी नेता दीपक बाली ने कहा कि पुलिस की तरफ से तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, मगर घटना को अंजाम करीब 10 से 15 हमलावर ने दिया थे। जो लोग मौके पर पहुंचकर वीडियोग्राफी भी करवा रहे थे, यह हरकत उनकी समझ से बाहर है क्योंकि उनकी तरफ से बनाई जाने वाली वीडियो के जरिए वे अपनी वारदात को कन्फर्मेशन देना चाहते थे कि उनकी तरफ से नवदीप पर हमला कर दिया गया है।

इसी के चलते उन्होंने रोष स्वरूप पुलिस कमिश्नर दफ्तर में घेराव किया ताकि पुलिस जल्द से जल्द इस हमले के पीछे के मास्टरमाइंड तक पहुंचकर उनके चेहरे बेनकाब करें। गौर हो कि विद्यार्थी संघर्ष मोर्चा के प्रधान नवदीप लंबे समय से पोस्ट मैट्रिक स्कालरशिप के मुद्दे पर सरकार की नीतियों का विरोध करते आ रहे हैं जिसे लेकर उनकी तरफ से विभिन्न कालेजों के अंदर और गेट के बाहर भी प्रदर्शन किया गया था।

इस दौरान स्टूडेंट्स ने पुलिस को एक दिन का समय दिया है कि अगर आरोपितों के चेहरे बेनकाब न किए गए तो वह जालंधर बंद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। इसके अलावा विभिन्न संगठन के सदस्य भी अपने-अपने स्तर पर प्रदर्शन करेंगे।

chat bot
आपका साथी