राज्य सरकार जल्द लाने जा रही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, व्यापारी वर्ग परेशान न होः विधायक बेरी

विभाग ने केसों की असेसमेंट करवाने के लिए बीस नवंबर की तारीख दी हुई है। विधायक राजिंदर बेरी के नेतृत्व में व्यापारी नेता रविंदर धीर नरिंदर सिंह सग्गू बलजीत सिंह आहलूवालिया अमित सहगल राकेश गुप्ता अरुण बजाज मंंगलवार को डीईटीसी परमजीत सिंह से मिले।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:08 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 02:08 PM (IST)
राज्य सरकार जल्द लाने जा रही वन टाइम सेटलमेंट स्कीम, व्यापारी वर्ग परेशान न होः विधायक बेरी
अगर स्कीम नहीं आती है तो वर्ष 2013-14 के केसों की असेसमेंट करवानी पड़ेगी।

जालंधर, जेएनएन। राज्य सरकार वैट असेसमेंट के पेडिंग केसों के लिए वन टाइम सेंटलमेंट स्कीम लाने जा रही है। वहीं, दूसरी तरफ राज्य के कराधान व आबकारी विभाग ‌व्यापारियों पर वैट असेसमेंट का दबाव बना रही है। विभाग ने केसों की असेसमेंट करवाने के लिए बीस नवंबर की तारीख दी हुई है। इस मुद्दे के मद्देनजर विधायक राजिंदर बेरी के नेतृत्व में व्यापारी नेता रविंदर धीर, नरिंदर सिंह सग्गू, बलजीत सिंह आहलूवालिया, अमित सहगल, राकेश गुप्ता, अरुण बजाज मंंगलवार को डीईटीसी परमजीत सिंह से मिले। विधायक ने डीईटीसी को व्यापारी वर्ग को आ रही परेशानियों से अवगत करवाया।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार वन टाइम सेटलमेंट स्कीम लाने जा रही है। विभागीय अधिकारी जल्दबाजी में कोई ऐसा फैसला न करें, जिससे व्यापारी वर्ग परेशान हो। किसी प्रकार के नोटिस न भेजे जाए। व्यापारी नेता रविंदर धीर, नरिंदर सिंह सग्गू ने कहा कि विभागीय अधिकारी व्यापारी वर्ग पर किसी प्रकार का दबाव न बनाए। डीईटीसी परमजीत सिंह ने कहा कि विभाग व्यापारी वर्ग के साथ है।

उन्होंने कहा कि अगर स्कीम नहीं आती है तो वर्ष 2013-14 के केसों की असेसमेंट करवानी पड़ेगी। विधायक राजिंदर बेरी ने कहा कि सरकार इस मुद्दे को लेकर गंभीर है। स्कीम की घोषणा जल्द होने जा रही है। इस अवसर पर व्यापारी ललित साहनी, राजीव मित्तल, जोगिंदर खन्ना, सुरेश गुप्ता,एईटीसी दलबीर राज कौर, एईटीसी कमलजीत सिंह उपस्थित थे। 

chat bot
आपका साथी