यूथ फुटबॉल क्लब पहुंचे ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र

यूथ फुटबाल क्लब रुड़का कलां में यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने दौरा किया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 Jun 2019 08:18 PM (IST) Updated:Tue, 04 Jun 2019 08:18 PM (IST)
यूथ फुटबॉल क्लब पहुंचे ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र
यूथ फुटबॉल क्लब पहुंचे ब्रिटिश कोलंबिया यूनिवर्सिटी के छात्र

संवाद सहयोगी, गोराया : यूथ फुटबाल क्लब रुड़का कलां में यूनिवर्सिटी आफ ब्रिटिश कोलंबिया (कनाडा) के विद्यार्थियों व अध्यापकों ने दौरा किया। क्लब द्वारा यूनिवर्सिटी से समझौता किया गया है, जिसके तहत इस यूनिवर्सिटी से हर साल अलग-अलग विभागों के लेक्चरर व विद्यार्थी वाईएफसी में आते हैं व संबंधित विषयों पर बातचीत कर ट्रेनिंग देते हैं।

फिजियोथेरेपी विभाग से लिडसे, एंडरिया, निक्की, अरीका, एली, हरजोत व इनके लेक्चरर डॉ. स्टीफन बरग ने क्लब द्वारा चलाए जा रहे स्पेशल नीड्स बच्चों व ओल्डएज फिजियोथेरेपी सेंटर के साथ काम किया। उन्होंने बच्चों व स्टाफ के साथ 20 दिवसीय वर्कशाप लगाई। सेंटर पर इन स्पेशल बच्चों के साथ करवाई जा रही एक्सरसाइज व थेरेपी को समझा व कनाडा में करवाई जा रही आधुनिक तकनीकों से स्टाफ को अवगत करवाया।

बता दें कि क्लब द्वारा ओल्ड एज व स्पेशल नीड्स बच्चों के लिए मुफ्त फिजियोथेरेपी सेंटर चलाया जा रहा है। इसमें गांव व आसपास के बहुत से जरूरतमंद मरीज लाभ उठा रहे हैं। स्पेशल बच्चों के लिए एक गाड़ी का प्रबंध किया गया जो इन स्पेशल बच्चों को उनके घर से लाकर तथा थैरेपी करके वापिस घर छोड़कर आती है। क्लब प्रधान गुरमंगल दास सोनी ने डेलीगेशन का आभार जताया।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी