गुरु नानकपुरा फाटक पर आरपीएफ तैनात करने की मांग

गुरु नानकपुरा फाटक पर चरमराई ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करवाने के लिए गुरु नानकपुरा वेलफेयर सोसायटी ने आरपीएफ प्रभारी को ज्ञापन दिया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 06:02 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 06:02 PM (IST)
गुरु नानकपुरा फाटक पर आरपीएफ तैनात करने की मांग
गुरु नानकपुरा फाटक पर आरपीएफ तैनात करने की मांग

जासं, जालंधर : गुरु नानकपुरा फाटक पर चरमराई ट्रैफिक समस्या को दुरुस्त करवाने के लिए गुरु नानकपुरा वेलफेयर सोसायटी ने आरपीएफ प्रभारी को ज्ञापन दिया। सदस्यों ने बताया कि जब से पीएपी चौक से चौगिट्टी की तरफ से जानी वाली ट्रैफिक के लिए लेन बंद की है, जब से गुरु नानकपुरा में ट्रैफिक का भार बढ़ा है क्योंकि अमृतसर की तरफ जाने वाले ट्रैफिक को पीएपी चौक से रामामंडी चौक से होकर आना पड़ रहा है। इस चक्कर में व्हीकल गुरु नानकपुरा फाटक के रोड का इस्तेमाल करने लग पड़े हैं। यहां ट्रेनों का ज्यादा आवागमन के कारण अधिकतर समय फाटक बंद रहता है। जिस वजह से दोनों तरफ से वाहन गलत साइडों में खड़े हो जाते हैं। जल्दबाजी से निकलने में कई बार हादसे भी हो चुके हैं। फाटक के नुकसान का भी यही कारण है। ट्रैफिक समस्या दूर करने के लिए फाटक पर आरपीएफ कर्मी तैनात करने की मांग की गई। मौके पर ललित मेहता, प्रतीक महेंद्रू, जसविदर माहल, जतिदर भट्टी, दविदर कालिया, गुरप्रीत परमार, अमरजीत और सन्नी शर्मा रहे।

chat bot
आपका साथी