समाज सेवकों ने कपूरथला अस्पताल भेजा गोधन

मकसूदां चौक के पास पिछले सात दिन से इलाज के लिए तड़प रहे गोधन की नगर निगम ने सुध नहीं ली।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 09 Feb 2019 06:44 PM (IST) Updated:Sat, 09 Feb 2019 06:44 PM (IST)
समाज सेवकों ने कपूरथला अस्पताल भेजा गोधन
समाज सेवकों ने कपूरथला अस्पताल भेजा गोधन

जागरण संवाददाता, जालंधर : मकसूदां चौक के पास पिछले सात दिन से इलाज के लिए तड़प रहे गोधन की नगर निगम ने सुध नहीं ली। आखिरकार शनिवार को समाज सेवक आगे आए। इस दौरान उन्होंने क्रेन की मदद से गोधन को गाड़ी में लादकर इलाज के लिए कपूरथला स्थित अस्पताल भेजा।

इस दौरान ¨रकू जीम, रिम्पा सोहल व अमन ने बताया कि गोधन को लेकर तमाम दावे करने वाले नगर निगम की कार्यप्रणाली का अंदाजा यहां से लगाया जा सकता है कि सात दिन बाद भी उपचार की दुहाई दे रही गाय की सुध नहीं ली गई। सड़क दुर्घटना के दौरान गोधन घायल होकर मकसूदां चौक में गिर गया था जिसे लेकर लगातार प्रयास किया जाता रहा। लेकिन, नगर निगम ने इसकी सुध नहीं ली। ऊपर से सर्दी तथा बारिश के कारण गोधन की हालत खराब हो रही थी। इसके चलते उन्होंने अपने खर्च पर क्रेन मंगवाकर इसे गाड़ी में डालकर कपूरथला अस्पताल भेजा।

chat bot
आपका साथी