सार्वजनिक शौचालय बनाने को लेकर लल्ला ने निगम कमिश्नर को लिखा खत

वार्ड खुले में शौच मुक्त घोषित करने से पहले सभी इलाकों में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 10 Dec 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 11 Dec 2019 06:07 AM (IST)
सार्वजनिक शौचालय बनाने को लेकर 
लल्ला ने निगम कमिश्नर को लिखा खत
सार्वजनिक शौचालय बनाने को लेकर लल्ला ने निगम कमिश्नर को लिखा खत

जागरण संवाददाता, जालंधर : एनजीओ डॉक्टर बीआर आंबेडकर वेलफेयर सोसायटी के प्रधान एवं सामाजिक कार्यकर्ता नरेश लल्ला ने निगम कमिश्नर को खत लिखकर मांग की है कि शहर के सभी 80 वार्ड को खुले में शौच मुक्त घोषित करने से पहले सभी इलाकों में सार्वजनिक शौचालय बनाए जाएं। पिछले साल भी ये मांग रखी गई थी। साथ ही कई जगह की लोकेशन बताई थी जहां सार्वजनिक शौचालय बनाए जाने थे। इनमें से कई जगह तो निगम ने शौचालय बना दिए लेकिन अभी भी कई एसी जगह हैं जहां शौचालय बनाने जरूरी है। लल्ला ने निगम कमिश्नर को लिखे खत में वे सभी लोकेशन बताई जहां सार्वजनिक शौचालय की जरूरत है।

उन्होंने मांग की कि निगम ने दोमोरिया पुल के पास जो शौचालय बनाना शुरू किया है उसे पूरा करवाए। गुलाब देवी अस्पताल रोड से जाते रास्ते नहर तक व नहर से नागरा व नंदनपुर रेलवे फाटक तक कोई शौचालय नहीं है, यहां शौचालय बनाया जाए। सिद्ध बाबा सोढल मंदिर व श्री देवी तलाब मंदिर के चारों ओर रास्तों पर शौचालय बनाया जाए। वार्ड 44 से 120 फुटी रोड पर 40 से अधिक झुग्गियां है, वार्ड नं. 43 दुर्गे के खूह के पास 45 झुग्गियां, डीएवी फ्लाइओवर के नीचे भिखारी रह रहे है। रामामंडी के आंबेडकर नगर में 200 से अधिक झुग्गियां, ढिलवां रोड पर 5-6 झुग्गियां, दकोहा में 20-25 झुग्गियां, एकता नगर में 30-35 झुग्गियां हैं। रामामंडी में 60-70 झुग्गियां, पठानकोट फ्लाईओवर के नीचे 3-4 झुग्गियां, वार्ड 59 में फ्लाईओवर के नीचे तीन झुग्गियां हैं। इन इलाकों में शौचालय बनाए जाने चाहिए।

chat bot
आपका साथी