जालंधर में सहगल मोबाइल हाउस के मालिक पर झपटमारों का हमला, सोने की चेन छीनकर हुए फरार

गुजराल नगर में बाइक पर जा रहे पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सहगल मोबाइल शोरूम के मालिक विशू पर बाइक सवार दो झपटमारों ने हमला कर दिया। झपटमार उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

By Vipin KumarEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 06:23 PM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 06:23 PM (IST)
जालंधर में सहगल मोबाइल हाउस के मालिक पर झपटमारों का हमला, सोने की चेन छीनकर हुए फरार
गुजराल नगर में पुलिस काे घटना की जानकारी देता विशू सहगल। (जेएनएन)

जालंधर, जेएनएन। गुजराल नगर में बाइक पर जा रहे पुरानी सब्जी मंडी में स्थित सहगल मोबाइल शोरूम के मालिक विशू पर बाइक सवार दो झपटमारों ने हमला कर दिया। झपटमार उसके गले से सोने की चेन छीन कर फरार हो गए। झपटमारों के हमले में विशू अपने बाइक से गिर गए लेकिन उनको चोट नहीं आई। सूचना मिलते ही थाना चार की पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी।

पुलिस को दी शिकायत में निजात्म नगर निवासी विशू सहगल ने बताया कि दोपहर करीब दो बजे वो अपने घर खाना खाने गए थे। करीब साढ़े चार बजे वो वापिस दुकान पर जा रहे थे। जैसे ही गुजराल नगर में पहुंचे तो वहां पर बाइक सवार दो युवक आए और उनको धक्का दे दिया। वह बाइक सहित नीचे आ गिरे। वह संभल पाते इससे पहले ही बाइक सवार उनके गले में पड़ी सोने की चेन छीन कर फरार हो गए।

थाना दो की एसआइ अमनप्रीत कौर ने मौके पर पहुंच कर विशू के बयान दर्ज किए और वहां पर लगे सीसीटवी कैमरा खंगाले। लुटेरे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। पुलिस ने फुटेज हासिल कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है।

लाकडाउन खुलते ही झपटमार भी हुए सक्रिय

लाकडाउन खुलने के बाद लोग घरों से बाहर निकलना शुरु हो गए हैं तो झपटमार भी सक्रिय हो गए हैं। मंगलवार 20 तारीख को बस्ती बावा खेल में मोहाली से आई रचना कपूर की कार का शीशा तोड़कर पैसोें से भरा बैग चुरा लिया गया।

21 तारीख को लुटेरे मिशन कंपाउंड के पास बाइक सवार लुटेरे पैसों से भरा बैग छीन कर ले गए थे। 22 तारीख को गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू में रिक्शा सवार सरकारी स्कूल की टीचर का पर्स बाइक सवार झपटमार छीन कर ले गए थे। इससे पहले भी कई वारदातें हो चुकी हैं। पुलिस के लिए कोरोना से लोगों का बचाव करने के साथ साथ लुटेरों, चोरों और झपटमारों पर नकेल डालना एक बड़ी चुनौती बन चुका है।

chat bot
आपका साथी