Snatching in Jalandhar: कनाडा से छुट्टी पर आए छात्र के गले से सोने की चेन छीन भागा झपटमार, मास्क पहन कर आए थे लुटेरे

सुरेजन ने बताया कि वह कनाडा में पढ़ाई करता है। छुट्टियों में घर आया हुआ था। रविवार शाम पांच बजे वह दोस्त से मिलकर अंकल के साथ घर जा रहा था। प्लाज चौक पर बाइक पर दो युवकों ने उसकी चेन झपट ली और फरार हो गए।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Mon, 26 Oct 2020 11:14 AM (IST) Updated:Mon, 26 Oct 2020 11:14 AM (IST)
Snatching in Jalandhar: कनाडा से छुट्टी पर आए छात्र के गले से सोने की चेन छीन भागा झपटमार, मास्क पहन कर आए थे लुटेरे
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालकर लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गई है।

जालंधर, जेएनएन। कनाडा से छुट्टी पर अपने घर बड़िंग में आए छात्र सुरेजन चौधरी के गले से बाइक सवार झपटमार फरार हो गए। वारदात प्लाजा चौक के पास हुई है। छात्र ने मामले की शिकायत थाना डिवीजन नंबर चार की पुलिस को दे दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा खंगालकर लुटेरों का सुराग लगाने में जुट गई है।

शिकायत में सुरेजन ने बताया कि वह कनाडा में रहता है और वहीं पर पढ़ाई करता है। उसकी छुट्टियां हुईं थी तो वह घर आया हुआ था। मकसूदां में रहने वाले उसके दोस्त मनी मीतू ने उसे अपने घर बुलाया था। शाम को करीब पांच बजे अपने अंकल निमरत मल्होत्रा के साथ अपने घर पर जा रहा था। प्लाजा चौक के पास पहुंचा तो बाइक पर आए दो युवकों ने उसके गले से सोने की चेन झपट ली और फरार हो गए। उन्होंने मुंह पर मास्क पहन रखा था। थाना चार की पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और जांच शुरु कर दी।

भीड़ भरे बाजार में की वारदात, मास्क की वजह से सरेआम नाके से निकले

कनाडा से आए छात्र से चेन झपटने की घटना जहां पर हुई, वहां पर भीड़भाड़ रहती है। खासतौर पर पर शाम के समय रेहड़ियां लगती हैं। बेखौफ लुटेरे सरेआम वारदात को अंजाम दे वहां पर लगे स्थायी पुलिस नाके के पास से आराम से निकल गए। मास्क की वजह से वारदातें बढ़ने और लुटेरे पुलिस के लिए परेशानी बनने की खबर को दैनिक जागरण ने प्रमुखता से उठाया है। आने वाले दिनों में यह समस्या और भी गंभीर हो सकती है।

chat bot
आपका साथी