बिना इजाजत के डीजे व लाउडस्पीकर चलाने पर लगे रोक : कमेटी

शहर में ध्वनि प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ रहा है जिससे जनता परेशान है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 Feb 2020 01:31 AM (IST) Updated:Sun, 09 Feb 2020 06:12 AM (IST)
बिना इजाजत के डीजे व लाउडस्पीकर चलाने पर लगे रोक : कमेटी
बिना इजाजत के डीजे व लाउडस्पीकर चलाने पर लगे रोक : कमेटी

जागरण संवाददाता, जालंधर : शहर में ध्वनि प्रदूषण तेजी के साथ बढ़ रहा है, जिससे जनता परेशान है। ऐसे में सिख तालमेल कमेटी और मिशन 6213 के प्रोफेसर एमपी सिंह ने पहल की है, जिसके तहत पुलिस प्रशासन को शिकायत देने से लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसके लिए कमेटी ने बैठक की, जिसमें प्रमुख तेजिंदर सिंह परदेसी, हरप्रीत सिंह नीटू व भूपिंदरपाल सिंह खालसा और मिशन से एमपी सिंह ने कहा कि शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ने से लोगों की सुनने की क्षमता में लगातार कमी हो रही है। जिला प्रशासन से लेकर पंजाब प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड को भी शिकायतें दी गई हैं। इसके अलावा धार्मिक स्थानों पर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोगों की जागरूकता के बिना इस मिशन को पूरा नहीं किया जा सकता, जिसके चलते हर नागरिक को इसके लिए पहल करनी चाहिए।

chat bot
आपका साथी