सिखों की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र

सजा पूरी होने के बाद भी जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर जत्थेदार जगतार सिंह हवारा कमेटी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को मांगपत्र भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 09:00 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 09:00 PM (IST)
सिखों की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र
सिखों की रिहाई के लिए राष्ट्रपति को भेजा मांगपत्र

जागरण संवाददाता, जालंधर : सजा पूरी होने के बाद भी जेलों में बंद सिखों की रिहाई की मांग को लेकर जत्थेदार जगतार सिंह हवारा कमेटी द्वारा राष्ट्रपति रामनाथ कोविद को मांगपत्र भेजा गया है। इसमें बंदी सिखों को जल्द रिहा करने की मांग रखी गई है।

प्रोफेसर बलजिदर सिंह व एडवोकेट अमर सिंह चाहल ने कहा कि संविधान के मुताबिक सजा पूरी किए जाने के बाद सिखों को जेल में रखना गैरकानूनी है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव महाराज की 550वें प्रकाशोत्सव पर सरकार को समूची सिख कौम को बंदी सिखों की रिहाई का उपहार देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति को भेजे गए मांगपत्र में तमाम पहलुओं का जिक्र सुबूत सहित किया गया है। उनके साथ गुरचरण सिंह, प्रिसिपल चरणजीत सिंह व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी