श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्री ब्राह्माण सभा ने जारी की एक लाख की सहयोग राशि

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ब्राह्माण सभा ने एक लाख रुपये दिए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 11 Feb 2021 06:05 AM (IST) Updated:Thu, 11 Feb 2021 06:05 AM (IST)
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्री ब्राह्माण सभा ने जारी की एक लाख की सहयोग राशि
श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए श्री ब्राह्माण सभा ने जारी की एक लाख की सहयोग राशि

जागरण संवाददाता, जालंधर

अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण को लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इस संबंध में श्री ब्राह्माण सभा बस्ती गुजां के सदस्यों ने मंदिर निर्माण के लिए एक लाख रुपये दिए। इस संबंध में आयोजित समारोह में पूर्व मंत्री मनोरंजन कालिया विशेष रूप से शामिल हुए। उन्होंने सभा की गतिविधियों की सराहना की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि 500 साल पहले जो सपना हमारे पूर्वजों ने देखा था, वह आज पूरा होने जा रहा है। इस नेक कार्य में धर्म व जात-पात से ऊपर उठकर आगे आना चाहिए। संस्था के पंडित विपिन शर्मा ने कहा कि मंदिर निर्माण में सहयोग देना सौभाग्य वाली बात है। सभा की तरफ से मनोरंजन कालिया को सम्मानित किया गया। इस मौके पर गोशाला पंचवटी मंदिर के प्रधान लक्की मल्होत्रा, रमेश शर्मा, बिल्लू, विपिन भारद्वाज, मुकेश शारदा, ओंकार विग, अविनाश मलहन, अरुण बख्शी, सुमित शर्मा, पंडित योगराज, प्रकाश शर्मा, पवन प्रभाकर, रामपाल शर्मा, मुरली मनोहर वधवा, ओम प्रकाश शर्मा, पंडित हरि ओम भारद्वाज, आरके शर्मा, अजय शर्मा मौजूद थे।

----- मंदिर निर्माण के लिए लम्मा पिड में चलाया अभियान

जालंधर : मंदिर निर्माण को लेकर वीरवार को भाजपा नेता किशन लाल शर्मा व अजमेर सिंह बादल ने लम्मा पिड व इसके आसपास के इलाकों में जाकर संपर्क अभियान चलाया। इसकी शुरुआत प्रभु श्रीराम की महिमा का गुणगान करने के साथ हुई। इसके उपरांत साथियों के साथ वह मार्केट में पहुंचे। यहां पर मार्केट एसोसिएशन के सदस्यों ने इस अभियान की सराहना करते हुए सहयोग राशि जारी की। किशन लाल शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर निर्माण को लेकर कई बार आंदोलन चलाए गए थे। इसके लिए कई बार सड़कों पर धरने प्रदर्शन भी किए गए। लंबे अर्से के बाद देशवासियों की यह इच्छा पूरी होने जा रही है। इस अवसर महानगर संयोजक सुनील दत्ता ने कहा कि श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए योगदान देने को लेकर देश भर में उत्साह है। इस मौके पर डा. वीनित शर्मा, बोबीन शर्मा, कुलविदर सिंह, केशव शर्मा, ओंकार सिंह, संदीप तोमर, रोहित कौंडल, चंदन भनोट, राघव शर्मा व पवन लूथरा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी