मामूली विवाद के बाद आमने-सामने हुए शिवसेना और काग्रेस कार्यकर्ता

भगत सिंह कॉलोनी में वीरवार देर रात मामूली विवाद के बाद शिवसेना और काग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 06:09 AM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 06:09 AM (IST)
मामूली विवाद के बाद आमने-सामने हुए शिवसेना और काग्रेस कार्यकर्ता
मामूली विवाद के बाद आमने-सामने हुए शिवसेना और काग्रेस कार्यकर्ता

संवाद सहयोगी, जालंधर

भगत सिंह कॉलोनी में वीरवार देर रात मामूली विवाद के बाद शिवसेना और काग्रेस कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए। लड़ाई झगड़े होने की आशका के चलते खौफजदा हुए लोगों ने थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को सूचित कर दिया। थाना प्रभारी राजेश कुमार मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्ष वहा से गायब हो गए। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

इस दौरान थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि भगत सिंह कालोनी में लड़ाई होने वाली है, जिसके चलते वह मौके पर पहुंचे। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया कि एक शिवसेना कार्यकर्ता फोन पर किसी से जोर-जोर से बात कर रहा था। इस दौरान काग्रेस का कार्यकर्ता वहा से निकला, जिसके साथ कहासुनी हो गई। फोन पर कोई शिवसेना का नेता था, जिसने मोबाइल पर स्पीकर ऑन करवा कर काग्रेस कार्यकर्ता को भला बुरा कहा। इसके बाद दोनों ने एक दूसरे को देख लेने की धमकी दी और अपने अपने साथी बुला लिए। शिवसेना नेता का आरोप था कि विवाद करने वाले युवक, जो शराब बेचने का कारोबार करता है, ने उसपर पर रिवाल्वर भी तानी। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा की फिलहाल झगड़ा नहीं हुआ है। स्थिति सामान्य है। एक पक्ष की तरफ से शिकायत आई है। जाच की जा रही है जिसके बाद बनती कार्रवाई की जाएगी। उधर, देर रात थाना डिवीजन नंबर एक की पुलिस को दी शिकायत में शिवसेना हिंद के नेता इशात शर्मा ने बताया कि उनके कार्यकर्ताओं को एक शराब तस्कर, जो खुद को काग्रेस नेता कहता है, ने जान से मारने की धमकी दी है।

chat bot
आपका साथी