जालंधर में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार करवाया

जालंधर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार करवाया गया। सोसायटी प्रेसिडेंट दीपक महेंद्रू ने सभी से डब्ल्यूएचओ की इस साल थीम कमिट टू क्विट के बारे में बताया और सभी ने शपथ ली कि सभी तंबाकू का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Tue, 01 Jun 2021 02:29 PM (IST) Updated:Tue, 01 Jun 2021 02:29 PM (IST)
जालंधर में शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार करवाया
जालंधर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार में भाग लेते हुए विद्यार्थी।

जालंधर, जेएनएन। जालंधर में समाजसेवी संस्था शहीद अजीत सिंह नौजवान सोसायटी द्वारा विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर ऑनलाइन सेमिनार आयोजित किया गया। इस अवसर पर श जसपाल सिंह सहायक निर्देशक यूथ सर्विसेज विभाग पंजाब एवं नित्यानाद यादव यूथ को-ऑर्डिनेटर नेहरू युवा केंद्र मुख्य मेहमान के रूप में शामिल हुए। जिन्होंने सभी को तंबाकू से होने वाले नुकसान एक बारे में अवगत करवाया। शुभम श्रीवास्तव (सरकारी कॉलेज, चूरू) ने सभी को इस दिवस के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा भारत की 40 फीसदी जनसंख्या किसी न किसी रूप मैं तंबाकू से बने सामान का सेवन करती है। जिसके कारण यह लोग कई बीमारियों का शिकार हो जाते है। हम सबको इनका सेवन करने से बचना चाहिए।

सोसायटी प्रेसिडेंट दीपक महेंद्रू ने सभी से डब्ल्यूएचओ की इस साल थीम कमिट टू क्विट के बारे में बताया और सभी ने शपथ ली कि सभी तंबाकू का इस्तेमाल कभी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान प्रति भी लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास उस आइटी की तरफ से निरंतर किया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन सेमिनार के साथ-साथ नुक्कड़ नाटक, मीटिंग आदि प्रोग्रामों का आयोजन भी किया जाएगा। ताकि तंबाकू का सेवन करने वाले लोगों में जागरूकता आए और वे अपनी इच्छाशक्ति से इन पदार्थों का सेवन धीरे-धीरे से घटाकर अपनी इन आदतों का त्याग कर सकें। इसके लिए तंबाकू सेवन करने वाले लोगों के परिवारों की सहायता भी ली जाएगी क्योंकि वह उनमें इन हादसों का बदलाव करने में बेहद सहायक सिद्ध हो सकते हैं। अंत मैं सभी का धन्यवाद किया। यहां ऋषभ, आर्यन, सुधांशु, प्रियांशु, रश्मि, रोहन और सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी