सीवरेज ब्लॉकेज से बिगड़े सूरानुस्सी के हालात, MLA Bawa और पार्षद पर फूटा गुस्सा Jalandhar News

लोगों का कहना है कि गंदा पानी जमा होने से उनका घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। बच्चों बुजुर्गों सहित सभी को गंदे पानी और गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Thu, 18 Jul 2019 03:03 PM (IST) Updated:Thu, 18 Jul 2019 03:03 PM (IST)
सीवरेज ब्लॉकेज से बिगड़े सूरानुस्सी के हालात, MLA Bawa और पार्षद पर फूटा गुस्सा Jalandhar News
सीवरेज ब्लॉकेज से बिगड़े सूरानुस्सी के हालात, MLA Bawa और पार्षद पर फूटा गुस्सा Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। वार्ड नंबर 80 में सूरानुस्सी मेन रोड पर सीवरेज ब्लॉकेज से हालात बिगड़ गए हैं। सड़क पर गंदा पानी जमा होने से आम लोगों का घर बाहर निकलना मुशकिल हो गया है। सीवरेज जाम होने से नई सड़क का एक हिस्सा टूटकर बह गया है। पानी जमा होने से हालात और बदतर हो गए हैं। बदहाली से नाराज लोगों का गुस्सा विधायक बावा हैनरी और पार्षद देसराज जस्सल पर फूटा है। बुधवार को उन्होंने सूरानुस्सी रोड कटा पेड़ रखकर बंद कर विधायक और पार्षद खिलाफ प्रदर्शन किया।

सीवरेज ब्लॉकेज से नई सड़क टूटने के बाद सूरानुस्सी के एक धार्मिक स्थल पर जमा गंदा पानी।

भाजपा नेता नीरज जस्सल के साथ मनजीत कौर, परमजीत पम्मा, सरूप सिंह, ऐरक मसीह, दीपक, गैमल, प्रेम मसीह, कश्मीर मसीह, रोहित, आशु, कुलविंदर सिंह, प्रिंस, संतोष कुमारी, रूप भट्टी व अन्य ने आरोप लगाया कि सूरानुस्सी के नजदीक पड़ते आरा मोहल्ले में लोग पांच साल से बेहद खराब हालत में रह रहे हैं। कई बार विधायक और पार्षद देसराज जस्सल को समस्या बताई गई। सड़क पर फैल रहे गंदे पानी की समस्या हल करने को कहा गया लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही। इसके लिए निगम को ऑनलाइन शिकायत दी, सीएम आफिस को भी शिकायत भेजी है लेकिन कहीं से कुछ नहीं हुआ।

लोगों ने कहा कि विधानसभा चुनाव के बाद विधायक बावा हैनरी ने सड़क तो बनवा दी लेकिन सीवरेज जाम होने के कारण सड़क टूटनी शुरू हो गई है। बूढ़ों, बच्चों सभी को गंदे पानी व फैली गंदगी से होकर गुजरना पड़ता है।

लोगों की मांग जायज है। लोगों ने सड़क पर फैली गंदगी के संबंध में शिकायत दी थी। उस समय मैंने जेसीबी भिजवाकर सड़क साफ करवा दी थी। जल्द ही समस्या का समाधान करवाया जाएगा।

-देसराज जस्सल, पार्षद।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी