बस में सेमिनार : महिला डाक्टरों ने लिया आधुनिक तकनीक का ज्ञान

कोरोना शांत होते ही दो साल महिला डाक्टरों की ओर से इलाज की आधुनिक तकनीक पर सेमिनार के तौर तारीके भी बदल दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 21 May 2022 08:16 PM (IST) Updated:Sat, 21 May 2022 08:16 PM (IST)
बस में सेमिनार : महिला डाक्टरों ने लिया आधुनिक तकनीक का ज्ञान
बस में सेमिनार : महिला डाक्टरों ने लिया आधुनिक तकनीक का ज्ञान

जागरण संवाददाता, जालंधर : कोरोना शांत होते ही दो साल महिला डाक्टरों की ओर से इलाज की आधुनिक तकनीक पर सेमिनार के तौर तारीके भी बदल दिए हैं। होटलों व अस्पतालों के बाद पहली बार फोगसी जालंधर सोसायटी की ओर से पहली बार चलती बस में सेमिनार का आयोजन किया गया। प्रधान डा. सुरजीत कौर, संगठन सचिव डा. अमिता शर्मा तथा सचिव डा. सुकृति शर्मा बंसल की अगुवाई में सेंट्रल अस्पताल से वाल्वो बस को आइएमए के प्रधान डा. अलोक ललवानी ने इसे रवाना किया। आइएमए के प्रधान डा. अलोक ललवानी व मनोनीत प्रधान डा. जेपी सिंह ने सेमिनार का शुभारंभ किया।

रवानगी से पहले अस्पताल परिसर में ढोल की छाप पर महिला डाक्टर खूब थिरकीं। इसके उपरांत बस होशियारपुर के लिए रवाना हुई। इस दौरान डा. वाणी थापर, डा. अशिमा तनेजा , डा. गीतांजली कौर तथा डा. गुरसिमरन खुराना ने गर्भवती महिलाओं में गर्भपात के विषय पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि बार-बार गर्भपात होने से बांझपन की संभावनाएं भी बढ़ जाती हैं। कृत्रिम हार्मोन थेरेपी से काफी हद तक गर्भपात होने की समस्या का समाधान संभव है। डा. सुषमा चावला ने बताया कि 52 के करीब महिला डाक्टर होशियारपुर के कैलाश फार्म पर पहुंची। वहां डाक्टरों ने पिकनिक का आनंद लिया। विभिन्न प्रकार की गेम्स खेली। इस मौके पर डा. कमल गुप्ता, डा. पूजा शर्मा, डा. एचके ओबराय, डा. अर्पणा चोढ़ा, डा. ज्योति शर्मा, डा. वंदना ललवानी, डा. गुरप्रीत कौर, डा. चित्रा गुप्ता, डा. दीपाली लूथरा, डा. शालिनी पाल, डा. सीमा पसरीचा, डा. सुमेल बाठ, डा. रीतु जगोता, डा. हरलीन कौर,डा. आदर्श सूद, डा. दमनजीत कौर के अलावा फोगसी की अन्य सदस्य तथा पदाधिकारी मौजूद थी।

chat bot
आपका साथी