दिव्यांग बीसीए की छात्रा को दी 10 हजार रुपये की स्कालरशिप

सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने उनके टेक्निकल इंस्टीट्यूट कपूरथला रोड में बीसीए सेमेस्टर तीन की पढ़ाई कर रही दिव्यांग मानसी को दस हजार रुपये की स्कालरशिप दी।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 05:56 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 05:56 PM (IST)
दिव्यांग बीसीए की छात्रा को दी 10 हजार रुपये की स्कालरशिप
दिव्यांग बीसीए की छात्रा को दी 10 हजार रुपये की स्कालरशिप

जासं, जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस ने उनके टेक्निकल इंस्टीट्यूट कपूरथला रोड में बीसीए सेमेस्टर तीन की पढ़ाई कर रही दिव्यांग मानसी को दस हजार रुपये की स्कालरशिप दी। ग्रुप की तरफ से मास्टर राजकंवर चोपड़ा एक करोड़ रुपये की स्कालरशिप प्रत्येक वर्ष आर्थिक पक्ष से कमजोर परिवारों के मेधावी विद्यार्थियों को दी जाती है, ताकि विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा को जारी रखें। वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने छात्रा को चेक भेंट करते हुए भविष्य में भी मन लगाकर पढ़ाई को जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि मानसी के घर की आर्थिक स्थिति कमजोर है और वह हैंडीकैप्ड है। छात्रा के पिता राजेश कुमार और मां पूनम रानी ने ग्रुप की तरफ से बेटी की पढ़ाई के लिए दिए सहयोग पर आभार व्यक्त किया। छात्रा मानसी ने विश्वास दिलाया कि वह दोगुने जोश के साथ अपनी पढ़ाई को जारी रखेगी और अच्छे अंक प्राप्त कर संस्था व अभिभावकों का नाम रोशन करेगी।

chat bot
आपका साथी