हेलो! इनकम टैक्स कमिश्नर संधू बोल रहा हूं.. कहकर संगरूर के पेट्रोल पंप मालिक से ठगे 3.5 लाख

दिड़बा के राहुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह गांव समूरां में एचपी का पेट्रोल पंप चलाता है। तीन अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक काल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान कमिश्नर इनकम टैक्स अबोहर मिस्टर संधू बताई। फिर ठगी कर ली।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 08 Sep 2021 04:32 PM (IST) Updated:Wed, 08 Sep 2021 04:32 PM (IST)
हेलो! इनकम टैक्स कमिश्नर संधू बोल रहा हूं.. कहकर संगरूर के पेट्रोल पंप मालिक से ठगे 3.5 लाख
गांव समूरां में एचपी का पेट्रोल पंप मालिक से बड़ी ठगी हुई है। सांकेतिक चित्र।

जासं, संगरूर। दिड़बा के नजदीकी गांव समूरां में एचपी का पेट्रोल पंप मालिक से एक व्यक्ति ने कमिश्नर इनकम टैक्स अबोहर मिस्टर संधू बनकर 3.5 लाख रुयये हड़प लिए। मात्र एक सप्ताह के भीतर ही उसने अपनी बातों के जाल में फंसाकर लाखों रुपये एक बैंक खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद भी जब उसने और 35 हजार रुपये जमा करवाने की मांग की तो पीड़ित को शक हो गया और उसने रकम जमा करवानी बंद कर दी। पुलिस ने पीड़ित के बयानों पर महिला समेत दो व्यक्तियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

एसएसपी संगरूर को दी दरखास्त में दिड़बा के राहुल गर्ग ने पुलिस को बताया कि वह गांव समूरां में एचपी का पेट्रोल पंप चलाता है। तीन अगस्त को उनके मोबाइल फोन पर एक काल आई। फोन करने वाले व्यक्ति ने अपनी पहचान कमिश्नर इनकम टैक्स अबोहर मिस्टर संधू बताई। उसने कहा कि 10 अगस्त को उनकी बेटी की शादी होनी है। वह शादी का कार्ड देने आएगा। आपके पूरे परिवार को शादी में अवश्य शिरकत करने पहुंचना है। राहुल ने कहा कि वर्ष 2014-17 दौरान उसका मालेरकोटला में भी एक एचपी सेंटर का पेट्रोल पंप मौजूद था। उस दौरान उनकी सुरिंदर संधू नाम के सेल टैक्स अफसर जान-पहचान हुई थी। ठग को वह सुरिंदर संधू समझ कर उनकी बातों पर यकीन कर बैठे।

राहुल ने पुलिस को बताया कि ठग ने उनसे कहा कि उसके भांजे का वीजा आया हुआ है। उसे विदेश जाना है। उसके एक्सिस बैंक खाते में 9800 रुपये जमा करवा दो। वह जब बेटी की शादी का कार्ड देने आएगा तो रुपय लौटा देगा। उसकी बात पर यकीन करके उन्होंने 9800 रुपये बैंक खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद उसने और फोन किए और छह अगस्त तक उनसे तीन लाख चालीस हजार दो सौ रुपये और एक्सिस बैंक के खाते में जमा करवा लिए। उन्हें इंतजार था कि 'मिस्टर संधू' जब अपनी बेटी की शादी का कार्ड देने आएगा तो रकम वापस कर देगा।

वह 10 अगस्त को शादी की बात कह रहा था। 11 अगस्त को फिर फोन आया। वह 35 हजार रुपये और जमा करवाने को कहने लगा। इस पर उन्हें शक हुआ और उन्होंने रुपये जमा करवाने से साफ इंकार कर दिया। तब से लगातार उसका मोबाइल नंबर बंद आ रहा है। उन्होंने अबोहर में मिस्टर संधू कमिश्नर इनकम टैक्स का पता लगाया तो पता चला कि वहां इस नाम का कोई व्यक्ति नहीं है। अंत में उन्होंने उस नौसरबाज के खिलाफ कार्रवाई के लिए एसएसपी संगरूर को लिखित दरखास्त दी।

साइबल सेल ने की पड़ताल, दर्ज किया केस

राहुल गर्ग की दरख्वास्त पर साइबर सेल संगरूर ने की पड़ताल की तो सामने आया कि राहुल को मिस्टर संधू के नाम से जिस फोन नंबर से काल की गई थी, वह नंबर राजिंदर कुमार निवासी जट्टपुरा जिला कपूरथला के नाम रजिस्ट्रर्ड है। साथ ही रकम जमा करवाने के लिए इस्तेमाल किया गया एक्सिस बैंक का खाता परमजीत कौर निवासी शाहकोट जिला जालंधर के नाम पर हैं। उस खाते से नकदी एटीएम के जरिये निकलवाई गई है। पुलिस ने राजिंदर कुमार व परमजीत कौर के खिलाफ धोखाधड़ी व आईटी एक्ट की धारा के तहत केस दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।

chat bot
आपका साथी