बेहतर राजनीति से देश का विकास संभव

फोटो : 153 --------------- जागरण संवाददाता, जालंधर स्वच्छ राजनीति अभियान संस्था की तीसरी बैठक व

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Mar 2017 08:41 PM (IST) Updated:Mon, 06 Mar 2017 08:41 PM (IST)
बेहतर राजनीति से देश का विकास संभव
बेहतर राजनीति से देश का विकास संभव

फोटो : 153

---------------

जागरण संवाददाता, जालंधर

स्वच्छ राजनीति अभियान संस्था की तीसरी बैठक वात्सल्य योग ग्राम, टांडा रोड में हुई। संजीव शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में संस्था के कार्यो के बारे में विस्तार के साथ जानकारी दी गई। इस दौरान योगाचार्य रजिंदर शिंगारी ने कहा कि भारत माता के साथ प्रेम करने वालों की नैतिक जिम्मेदारी बनती है कि देश में स्वच्छ राजनीति अभियान के साथ जुड़ कर राष्ट्र के लिए कार्य करें। इस दौरान संजीव शर्मा ने कहा कि बेहतर राजनीति से ही देश का विकास संभव है। इस मौके पर संस्था के सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए। इस अवसर पर वरुण गुप्ता, विजय सोनी, प्रदीप खुल्लर, सीसी महेन्द्रू, रवि महाजन, जीवन लाल, गोपाल दास, विवेक राठौर, गुलनूर सिंह, अभिषेक मेहरा, अमरजीत सिंह राही, नवीन कुमार, हरकरण सिंह, सुभाष चन्द्र पासी, मानव बांसल, निर्मलजीत सिंह, नीशा सरीन, मधू जैन, दिनेश बाहरी, चाहत बाहरी, पुनीत खन्ना, आसुश अग्रवाल व अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी