संत सीचेवाल की देख रेख में साफ होगा सतलुज दरिया

बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में सतलुज दरिया को साफ करने का काम बड़े स्तर पर चलाया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 02 Dec 2019 08:43 PM (IST) Updated:Tue, 03 Dec 2019 06:12 AM (IST)
संत सीचेवाल की देख रेख में साफ होगा सतलुज दरिया
संत सीचेवाल की देख रेख में साफ होगा सतलुज दरिया

संवाद सूत्र , शाहकोट : बाढ़ को ध्यान में रखते हुए पर्यावरण प्रेमी बलबीर सिंह सीचेवाल के नेतृत्व में सतलुज दरिया को साफ करने का काम बड़े स्तर पर चलाया जाएगा। संत सीचेवाल कई दिनों से धुस्सी बांध के किनारों के गांवों में बैठक करके बांध की मजबूती के लिए मुहिम चलाने के लिए लोगों को जमा कर रहे हैं।

संत सीचेवाल ने बताया कि सात किलोमीटर तक बांध को मजबूत किया जा चुका है व लोगों ने भरोसा दिलाया कि वह 50 किलोमीटर तक लंबे बांध को मजबूत करेंगे। इस मौके पर एनआरआइ निर्मल सिंह कंग ने एक लाख रुपये मशीनरी के तेल के लिए दिए। उन्होंने लोगों से अपील की कि बांध को मजबूत करने के लिए चल रही मशीनरी में तेल डालने के लिए अपना योगदान दें। मौके पर किसानों ने प्रति एकड़ 500 रुपये सहायता देने का ऐलान भी किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज रतन सिंह काकड़कलां ने अपनी 10 एकड़ जमीन से मिट्टी की 2500 ट्रालियां उठवाने का ऐलान किया। उन्होंने अपनी ट्रैक्टर-ट्राली भी सेवा के लिए देने की घोषणा की।

इस अवसर पर डीसी जालंधर वरिदर कुमार शर्मा भी गांव चाहल में बांध पर मिट्टी डालकर मजबूत करने के काम का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने संत सीचेवाल को उनके किए जा रहे कार्यों के प्रति सम्मानित भी किया। इस दौरान दो दर्जन से ज्यादा गांवों के पंच-सरपंच व बाढ़ प्रभावित लोग शामिल हुए जिनमें राजेवाल, बाहमणियां, जाणिया चाहल, जाणिया, महिराजवाला, चक्क बंडाला, फतेहपुर, गट्टी राएपुर, गट्टी पीर बख्श व अन्य गांवों के लोगों ने अपनी समस्याएं प्रशासन के समक्ष रखीं। जिला परिषद् सदस्य दलजीत सिंह, बचित्र सिंह कोहाड़, तेगा सिंह, सुरजीत सिंह, सरपंच कुलवंत सिंह, मग्घर सिंह, गुरमेल सिंह, मेजर सिंह, मनदीप सिंह व अन्य उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी