फेट में विद्यार्थियों ने दिया नशा न करने का संदेश

सेंट सोल्जर ग्रुप ने बाल दिवस को समर्पित वार्षिक फेट नशामुक्ति दिवस के रूप में मनाई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 09:17 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 09:17 PM (IST)
फेट में विद्यार्थियों ने दिया नशा न करने का संदेश
फेट में विद्यार्थियों ने दिया नशा न करने का संदेश

जागरण संवाददाता, जालंधर : सेंट सोल्जर ग्रुप ने बाल दिवस को समर्पित वार्षिक फेट नशामुक्ति दिवस के रूप में मनाई गई। फेट का शुभारंभ डीसी व¨रदर शर्मा, सांसद संतोख चौधरी, विधायक सु¨रदर चौधरी, चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा. प्रो-चेयरमैन ¨प्रस चोपड़ा ने ज्योति प्रज्ज्वलित करके किया। सेंट सोल्जर ग्रुप के स्कूलों ने विभिन्न टीमें बनाकर नशा छोड़ने के लिए कोरियोग्राफी पेश की। विद्यार्थियों ने संदेश दिया कि नशा परिवार को तबाह कर रहा है। युवा पीढ़ी को नशे के सेवन से दूर रहना चाहिए और अन्य युवाओं को नशे से दूर रहने के लिए जागरूक करना चाहिए। इस दौरान विद्यार्थियों ने बेबी शो, फैंसी ड्रेस, मॉड¨लग, गिद्दा, भंगड़ा, कोरियोग्राफी, डांस पेश कर आए हुए मेहमानों का दिल जीत लिया।

पर्यावरण को बचाने के लिए विद्यार्थियों ने बेस्ट आउट ऑफ वेस्ट पर मॉडल की प्रदर्शनी लगाई। फेट में लगे फूड व गेम्स स्टाल में विद्यार्थियों की भीड़ रही। मेले का बादशाह का टाइटल आरुष कुमार ने जीता। उसे मारूती आल्टो कार से सम्मानित किया गया। बेबी शो में गुरअमृत ने पहला, भवनीत ने दूसरा व जशनप्रीत ने तीसरा स्थान पाया। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में सेंट सोल्जर मान नगर ब्रांच ने पहला, सेंट सोल्जर टांडा ब्रांच ने दूसरा, सेंट सोल्जर न्यू मॉडल हाउस ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। मॉड¨लग में सेंट सोल्जर टांडा व लुधियाना ब्रांच ने पहला, सेंट सोल्जर खांबरा ब्रांच ने दूसरा व लंबा¨पड ब्रांच ने तीसरा स्थान पाया। साइंस प्रदर्शनी में सेंट सोल्जर टांडा ब्रांच ने पहला, लंबा ¨पड ब्रांच ने दूसरा व मॉडल हाउस ब्रांच ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी