सफाई कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

समूह सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के दफ्तर समक्ष धरना लगा कर रोष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Feb 2021 09:57 PM (IST) Updated:Wed, 24 Feb 2021 09:57 PM (IST)
सफाई कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन
सफाई कर्मचारियों ने मांगो को लेकर किया धरना प्रदर्शन

संसू भीखी : नगर पंचायत भीखी की ओर से ठेके पर काम कर रहे व रेगुलर सफाई कर्मचारियों को वेतन न दिए जाने के खिलाफ समूह सफाई कर्मचारियों ने नगर पंचायत के दफ्तर समक्ष धरना लगा कर रोष प्रदर्शन किया गया। धरने में विशेष तौर पर पहुंचे लिबरेशन नेता कामरेड विजय कुमार भीखी ने कहा कि सरकार द्वारा सफाई कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है। सफाई कर्मचारी पूरे शहर की सफाई करते हैं लेकिन सरकार द्वारा उक्त कर्मचारियों को समय पर वेतन नहीं दिया जा रहा। उन्होंने मांग करते कहा कि सफाई कर्मचारियों के वेतन जल्द से जल्द जारी किए जाए। ठेकेदारी सिस्टम को बंद कर रेगुलर भर्ती की जाए, नियम तोड़ने वाले ठेकेदार को जुर्माना किया जाए के अलावा अन्य मांग को जलद से जलद पूरा किया जाए। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो आने वाले समय में कड़ा संघर्ष किया जाएगा । इस अवसर पर यूनियन प्रधान राजू ,सचिव विनोद कुमार, बनिया राम, श्री चंद, शुगन राम, कर्मचंद,बलवीर सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।

सीपीएफ कर्मचारी यूनियन ने किया रोष प्रदर्शन

इधर, मानसामें सीपीएफ कर्मचारी यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर जिला प्रबंधकीय कांप्लेक्स समक्ष पंजाब सरकार की अर्थी जलाकर रोष प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री पंजाब कैप्टन अमरिदर सिंह के नाम डिप्टी कमिश्नर मानसा महिदरपाल को ज्ञापन सौंपा। रोष प्रदर्शन को संबोधित करते यूनियन के जिला प्रधान धरमिदर सिंह हीरेवाला, प्रदेश उपप्रधान डॉ.जोगिदरपाल, परमिदर सिंह, कर्मजीत सिंह, नरिदर सिंह, जैपाल सिंह, दीपक कुमार ने कहा कि केंद्र व पंजाब सरकार मुलाजिमों की मांग को अनदेखा कर रही है। जिसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा । उन्होंने मांग करते कहा कि पुरानी पेंशन स्कीम बहाल की जाए के अलावा अन्य मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। अगर उनकी मांग को पूरा न किया गया तो आने वाले समय में कड़ा संघर्ष किया जाएगा। इस अवसर पर गुरप्यार कोटली, गुरदास गुरने, रीतू बाला, चरनजीत कौर, रीतू भरनोट, जसवीर कौर,परवाजपाल सिंह, उगर सिंह, इकबाल सिंह मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी