मोगा रैली में 100 बसों और 200 कारों में जाएगा अकालियों का काफिला

शिरोमणि अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ पर मोगा में आयोजित की जा रही रैली में जालंधर से 100 गाड़ियों का काफिला शामिल होगा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 06 Dec 2021 09:00 PM (IST) Updated:Mon, 06 Dec 2021 09:00 PM (IST)
मोगा रैली में 100 बसों और 200 कारों में जाएगा अकालियों का काफिला
मोगा रैली में 100 बसों और 200 कारों में जाएगा अकालियों का काफिला

जागरण संवाददाता, जालंधर : शिरोमणि अकाली दल की 100वीं वर्षगांठ पर मोगा में आयोजित की जा रही रैली में जालंधर से 100 गाड़ियों का काफिला शामिल होगा। रैली की तैयारियों के लिए पहुंचे पूर्व मंत्री व शिअद के जालंधर के इंचार्ज हीरा सिंह गाबड़िया ने कहा कि रैली को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। 14 दिसंबर को होने वाली रैली की तैयारियों के लिए शहर के चारों विधानसभा हलकों के नेताओं की डयूटी लगाई गई है। जिला प्रधान कुलवंत सिंह मन्नण ने कहा कि कार्यकर्ता 100 बसों और 200 कारों-जीपों में रैली में शामिल होने जाएंगे। गुरुद्वारा सोडल छावनी निहंग सिगा में हुई मीटिग में पार्टी उम्मीदवारों, सर्कल प्रधानों व यूथ अकाली दल के नेताओं से चर्चा की गई। मीटिग में हीरा सिंह गाबड़ियां ने कहा कि पहले कैप्टन अमरिदर सिंह ने साढ़े चार साल काम नहीं किया और अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी झूठे वादे करके लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन कांग्रेस लोगों को गुमराह करने में सफल नहीं होगी। मीटिग में जगबीर बराड़, चंदन ग्रेवाल, अनिल मीनियां, प्रवेश तांगड़ी, कीमती भगत, सुरेश सहगल, प्रीतम सिंह मिट्ठू बस्ती, रणजीत सिंह राणा, दिलबाग हुसैन, गुरदीप सिंह नागरा, गुरदेव सिंह गोल्डी भाटिया, राजबीर सिंह शंटी, गुरदीप सिंह रावी, गुरपाल सिंह टक्कर, रविदर सिंह स्वीटी, कुलतार सिंह कंडा, सुभाष सौंधी, सुरजीत सिंह नीलामहल, गुरप्रीत सिंह गोपी रंधावा मौजूद रहे। उम्मीदवारों के समर्थन में यूथ अकाली दल ने बैंक एनक्लेव में की रैली

यूथ अकाली दल ने कैंट और सेंट्रल हलके के पार्टी उम्मीदवारों के समर्थन में रैली की। यूथ अकाली दल के प्रधान सुखमिदर सिंह राजपाल के नेतृत्व में बैंक एनक्लेव में आयोजित रैली में कैंट से अकाली-बसपा उम्मीदवार जगबीर बराड़, जालंधर सेंट्रल से उम्मीदवार चंदन ग्रेवाल, वेस्ट हलके से उम्मीदवार अनिल मीनियां शामिल हुए। राजपाल ने कहा कि 2022 के चुनाव में अकाली-बसपा बड़ी जीत हासिल करके सरकार बनाएगी। कैप्टन और चन्नी सरकार ने काम करने के बजाय लोगों को गुमराह करने के लिए करोड़ों रुपये विज्ञापन पर बहाया है। न ही किसी को नौकरी मिली और न ही मोबाइल फोन मिला। सस्ती बिजली के नाम लोगों को गुमराह किया जा रहा है। जगबीर बराड़ ने कहा कि अकाली दल तो कहता है वह करके दिखाता है जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविद केजरीवाल लारे लगा रहा है। इस दौरान नितिन धवन को शहरी इकाई का वरिष्ठ उपप्रधान नियुक्त करके उन्हें नंबर 30 का इंचार्ज बनाया है। अनिरुद्ध महाजन को वार्ड नंबर 28 का इंचार्ज लगाया गया। रैली में इंद्ररजीत सिंह सोनू, अभिषेक कुमार, राजिदर सिंह, दमनप्रीत सिंह केपी, बंटी बाजवा, अखिलेश गैरी, चरणजीत चमकी, गौरव सहदेव मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी