सावधान! बंद रेल फाटक से मोटरसाइकिल निकाली तो लगेगा 2000 रुपये जुर्माना Jalandhar News

साल के आखिरी दिन आरपीएफ ने गुरु नानकपुरा फाटक के नीचे से दोपहिया वाहन निकालने वाले 11 लोगों से दो हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Wed, 01 Jan 2020 10:38 AM (IST) Updated:Wed, 01 Jan 2020 05:32 PM (IST)
सावधान! बंद रेल फाटक से मोटरसाइकिल निकाली तो लगेगा 2000 रुपये जुर्माना Jalandhar News
सावधान! बंद रेल फाटक से मोटरसाइकिल निकाली तो लगेगा 2000 रुपये जुर्माना Jalandhar News

जालंधर, जेएनएन। बंद रेल फाटक से दोपहिया वाहन लेकर गुजरना अब महंगा पड़ सकता है। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) ने ऐसे वाहन चालकों को सबक सिखाने के लिए अब सख्ती करनी शुरू कर दी है। ऐसे में फाटक के नीचे से वाहन गुजारते हुए आरपीएफ के हाथों पकड़े गए तो दो हजार रुपये तक का जुर्माना अदा करना पड़ सकता है। आरपीएफ ने गुरु नानकपुरा फाटक के नीचे से दोपहिया वाहन निकालने वाले 11 लोगों से दो हजार रुपये के हिसाब से जुर्माना वसूला।

एसएचओ हरविंदर सिंह ने बताया कि फाटक बंद होने पर वाहन चालक ट्रेन के नजदीक आने पर भी गुजरते रहते हैं। ऐसे में कई हादसे भी हो चुके हैं। वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया गया था। उसके तहत ही अब दोपहिया वाहन लेकर गुजरने वाले 11 लोगों से दो हजार के हिसाब से जुर्माना किया गया। जुर्माने की राशि छह जनवरी तक जमा कराने का समय दिया गया है। इसी तरह रेल लाइन क्रॉस करने व सामान बेचने वाले दस लोगों से भी जुर्माना वसूला गया।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी