नयां किला की पंचायत ने मिट्टी डालकर सड़क बनाई

नयां किला से शाहकोट को आती तीन किलोमीटर सड़क की खस्ता हाल व गढ्डों से भरी सड़क के अच्छे दिन आ गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 08:12 PM (IST) Updated:Wed, 11 Sep 2019 08:12 PM (IST)
नयां किला की पंचायत ने मिट्टी डालकर सड़क बनाई
नयां किला की पंचायत ने मिट्टी डालकर सड़क बनाई

संवाद सहयोगी, शाहकोट : नयां किला से शाहकोट को आती तीन किलोमीटर सड़क की खस्ता हाल व गढ्डों से भरी सड़क के अच्छे दिन आ गए हैं। सरपंच अमृतपाल सिंह धनोआ ने अपने पंचायत सदस्यों के साथ ट्रैक्टर-ट्रालियों से मिट्टी डालने का काम शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ अकाल अकादमी के रास्ते पर भी मिंट्टी डाल दी गई है।

सरपंच अमृतपाल सिंह धनोआ ने बताया कि नई बन चुकी सड़क की हालत साइड से बहुत खराब हो गई थी। राहगीरों व वाहनों को साइड देने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि इस काम को पूरी पंचायत के सहयोग से पूरा किया गया है। इस मौके गुरनाम सिंह, गुरदेव सिंह, हरकिशन, सुखविदर सिंह धनोआ, अवतार सिंह कंग, जगतार सिंह घारू, तरसेम सिंह धालीवाल, करनैल सिंह धालीवाल, योगेश कुमार अरोड़ा व समूह नगर निवासी उपिस्थत थे।

chat bot
आपका साथी