231 फुट का निशान साहिब स्थापित कर बनाया रिकार्ड

शहर के पाश इलाके माडल टाउन में बने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के नवीनीकरण का काम पूरा कर लिया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:19 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:19 PM (IST)
231 फुट का निशान साहिब स्थापित कर बनाया रिकार्ड
231 फुट का निशान साहिब स्थापित कर बनाया रिकार्ड

शाम सहगल, जालंधर

शहर के पाश इलाके माडल टाउन में बने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के नवीनीकरण तथा सुंदरीकरण का काम संपन्न हो गया है। इसके बाद यह शहर का सबसे ऊंचे निशान साहिब वाला गुरुघर भी बन गया है। गुरुद्वारा साहिब में 120 फुट गहरा तथा 111 फुट ऊंचा पवित्र निशान साहिब स्थापित किया गया है, जिसका चोला साहिब बदलने के लिए आटोमेटिक मशीन भी इजाद की गई है। संगत को गुरुओं की जीवनी, श्री गुरु ग्रंथ साहिब की महिमा तथा सिख धर्म का ज्ञान देने के लिए तीन नए हाल भी तैयार किए गए हैं। श्री गुरु गोबिद सिंह जी के प्रकाशोत्सव को लेकर गुरु घर में मनाए जाने वाले समागम में देश भर से सिख विद्वान शामिल होंगे।

1956 में बने गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन देश ही नहीं बल्कि विदेश की संगत के लिए भी आस्था का केंद्र रहा है। इसकी वास्तुकला अपने आप में विलक्षण है। गुरुद्वारा साहिब के अंदर तथा बाहर के सुंदरीकरण के दौरान हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसके तहत दिव्यांग लोगों के लिए अलग से शौचालय, छोटे बच्चों के लिए बेबी चेंजिग रूम तथा व्हीलचेयर से लेकर स्पेशल रसोई भी विकसित की गई है। समय के साथ संगत की आमद में भारी इजाफा हुआ है। इसके चलते प्रबंधक कमेटी की तरफ से गुरुद्वारा साहिब में संगत की सुविधा के लिए तीन हाल बनाए गए हैं। इसमें श्री कलगीधर जी हाल, श्री गुरु अर्जुन देव जी हाल तथा भाई गुरदास जी हाल का निर्माण हुआ है। श्री कलगीधर हाल का क्षेत्रफल 3700 वर्ग फुट, श्री गुरु अर्जुन देव जी हाल का क्षेत्रफल 1900 वर्ग फुट और 10000 वर्ग फुट का हाल तैयार किया गया है। सिख पंथ के प्रचार के लिए बेबे नानकी जी लाइब्रेरी व भाई गुरदास जी हाल तैयार किया गया है। आनंद कारज करने पर मिलेगा कंप्यूटराइज्ड सर्टिफिकेट

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन में आनंद कारज की रस्म अदा करने वाले जोड़ों को कंप्यूटराइज्ड सर्टिफिकेट दिया जाएगा। इसके अलावा गुरु घर के अंदर तथा बाहर 24 घंटे जल की सुविधा दी गई है। इसके लिए बाकायदा गुरुद्वारा साहिब में ट्यूबवेल लगाया गया है। धर्म के साथ-साथ जगाई ज्ञान की लौ

गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने लोगों को धर्म का ज्ञान देने के साथ-साथ 1984 में गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल के साथ ज्ञान की लौ भी जगाई। इसका प्राइमरी विग गुरु तेग बहादुर नगर व सीनियर विग माडल टाउन में है। पढ़ाई का बेहतर माहौल देने पर स्कूल का नाम जिले के नामी शिक्षण संस्थाओं में शामिल है। मलेशिया से मंगवाई साउंडप्रूफ पार्टीशन स्लाइडिग फोल्डिंग

संगत की संख्या अधिक होने पर श्री कलगीधर हाल तथा श्री गुरु अर्जुन देव जी हाल को मिलाकर एक किया जा सकता है। इसके लिए बकायदा मलेशिया से साउंडप्रूफ पार्टीशन स्लाइडिग फोल्डिंग मंगवाई गई है। इसके अलावा इन दीवान हालों में सेंटरली हिटेड और सेंट्रल एयर कंडीशनर सिस्टम लगाया गया है। 24 घंटे बिजली की सुविधा देने के लिए दोनों हालों के लिए 200 किलो वाट का नया जेनरेटर भी लगवाया गया है। प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की

गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा माडल टाउन के अध्यक्ष अजीत सिंह सेठी बताते हैं कि गुरु घर तथा शिक्षण संस्थान को बेहतर बनाना उनके जीवन का उद्देश्य हैं। इसके साथ ही सिख धर्म का ज्ञान, गुरुओं की जीवनी तथा श्री गुरु ग्रंथ साहिब से संगत को जोड़ने के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा भी सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शहर के प्रतिष्ठित लोगों, आर्किटेक्ट मनदीप सिंह कोहली, गुरु अमरदास पब्लिक स्कूल का समूह स्टाफ तथा गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सहयोग से ही यह संभव हो सका है।

chat bot
आपका साथी