स्वर्गा तो सोहना तेरा द्वार, असी हत्थ जोड़ खड़े... पर झूमे जालंधर के श्रद्धालु

जालंधर के मां भद्रकाली मंदिर में भजन गायिका ने स्वर्गा तो सोहना तेरा द्वार असी हत्थ जोड़ खड़े तथा हत्थ जोड़ खड़ी हूं तेरे द्वार मेरी मां पूरी कर दे मुरादे इक बार मेरी मां सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए। जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 23 Jan 2022 02:59 PM (IST) Updated:Sun, 23 Jan 2022 02:59 PM (IST)
स्वर्गा तो सोहना तेरा द्वार, असी हत्थ जोड़ खड़े... पर झूमे जालंधर के श्रद्धालु
श्री भद्रकाली मंदिर बाजार कलां में माघ मास को लेकर भजन संध्या करवाई गई। जागरण

जागरण संवाददाता, जालंधर। प्राचीन श्री भद्रकाली मंदिर बाजार कलां में माघ मास को लेकर भजन संध्या का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सुमेश लूथरा की अध्यक्षता में आयोजित भजन संध्या के दौरान मूर्ति तारा देवी मंदिर मिठा बाजार की अध्यक्ष नीरु कपूर ने भजनों के साथ समां बांधा। भजन संध्या का आगाज श्री हनुमान चालीसा के सामूहिक उच्चारण तथा श्री गणेश वंदना के साथ किया गया।

इसके बाद भजन गायिका ने स्वर्गा तो सोहना तेरा द्वार, असी हत्थ जोड़ खड़े तथा हत्थ जोड़ खड़ी हूं तेरे द्वार मेरी मां, पूरी कर दे मुरादे इक बार मेरी मां... सहित कई मनमोहक भजन प्रस्तुत किए, जिन पर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध होकर झूम उठे। इस दौरान सुमेश लूथरा ने माघ मास के धार्मिक महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि इस माह में किए जाते हवन का पुण्य फल अवश्य मिलता है। नीरू कपूर ने कहा कि माघ मास में दान तथा स्नान का विशेष महत्व है।

गरीब तथा जरूरतमंद लोगों को दान देकर इसकी सार्थकता को बरकरार रखा जा सकता है। आरती पूजा के उपरांत भंडारे का आयोजन हुआ। मंदिर कमेटी की तरफ से अतिथियों तथा भजन गायिका को मां की चुनरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर रेखा होंडा, रेनू छाबड़ा, सरिता टंडन, किरण गुप्ता, रजनी शर्मा, इंदिरा रानी, पूजा रानी, राम लाल, बलविंदर कुमार, शाम लाल, अशोक कुमार हांडा, सुरिंदर कुमार बब्बर, नवल कुमार, अशोक कुमार साहनी, अश्विनी कुमार लूथरा तथा अविनाश चड्ढा मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी