राहत की खबर: रामामंडी फ्लाईओवर की एक अप्रोच रोड इसी माह होगी तैयार Jalandhar News

लंबे समय से ट्रैफिक की विकराल समस्या से परेशान जालंधरवासियों के लिए राहत की खबर है। रामामंडी फ्लाईओवर की एक अप्रोच रोड इसी माह के अंत तक तैयार हो सकती है।

By Edited By: Publish:Sun, 23 Jun 2019 02:04 AM (IST) Updated:Sun, 23 Jun 2019 08:47 AM (IST)
राहत की खबर: रामामंडी फ्लाईओवर की एक अप्रोच रोड इसी माह होगी तैयार Jalandhar News
राहत की खबर: रामामंडी फ्लाईओवर की एक अप्रोच रोड इसी माह होगी तैयार Jalandhar News

जेएनएन, जालंधर। लंबे समय से ट्रैफिक की विकराल समस्या से परेशान जालंधरवासियों के लिए राहत की खबर है। रामामंडी फ्लाईओवर की एक अप्रोच रोड इसी माह के अंत तक तैयार हो सकती है। भूर मंडी से लेकर रामामंडी चौक तक बनने वाली इस अप्रोच रोड पर मिट्टी डालने का काम लगभग पूरा हो चुका है। आगामी दो-तीन दिन में ही इसे निपटा लिए जाने की प्रबल संभावना है।

मिट्टी का काम कंप्लीट होने के बाद अप्रोच रोड पर प्रीमिक्स डालने का काम शुरू किया जाएगा। उससे पहले बजरी और मिट्टी के मिश्रण से बेस तैयार किया जाएगा। इस कार्य में चार-पांच दिन का समय लगता है। अगर बिना किसी देरी के काम चलाया जाए तो जून के अंत तक एक अप्रोच रोड तैयार होने की पूरी संभावना है।

निर्माणाधीन रामा मंडी फ्लाईओवर साइट से प्राप्त जानकारी के अनुसार मौजूदा समय में रोजाना 40 से 50 ट्रक मिट्टी डाली जा रही है, जिसके साथ-साथ वॉल पैनल लगाकर अप्रोच रोड को स्लैब तक की ऊंचाई तक पहुंचाया जा रहा है। कार्य कर रहे कंपनी के अधिकारियों का मानना है कि अगर पड़ोसी पहाड़ी क्षेत्र में बरसात नहीं होती है तो फिर अप्रोच रोड तैयार होने में अब कोई देरी नहीं होगी। प्रीमिक्स डालने के लिए तैयार किया जाने वाला मिट्टी एवं पत्थर का मिश्रण पहाड़ी क्षेत्र से ही आता है। आगामी एक माह में रामा मंडी स्लैब से लेकर कैंट रेलवे स्टेशन तक उतरने वाली अप्रोच रोड का काम भी निपटाया जा सकता है। जुलाई में मानसून सीजन शुरू होने की संभावना है। अगर भारी बरसात हुई तो फिर काम में कुछ बाधा आ सकती है।

जिला प्रशासन की ओर से इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी को 30 जून तक रामा मंडी फ्लाईओवर ट्रैफिक के लिए ले जाने का लक्ष्य दिया गया था। रामा मंडी फ्लाईओवर की निर्माणाधीन अप्रोच रोड पर मिट्टी डालने वाले ठेकेदार प्रेम कुमार ने कहा कि लगातार साइट पर मिट्टी डाली जा रही है। इसके बाद दूसरी अप्रोच रोड पर भी मिट्टी डालने का काम तेजी से चलाया जाएगा।

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी