सूर्या एन्क्लेव में बना राम मंदिर, 12 दरबार सजेंगे

शहर के सूर्या एन्क्लेव में छोटी आयोध्या तथा इसमें श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि इसमें तैयार होने वाले 12 दरबार तथा उसमें मूर्ति प्रतिष्ठापना को लेकर प्रक्रिया जारी है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 13 Apr 2019 01:08 AM (IST) Updated:Mon, 15 Apr 2019 06:27 AM (IST)
सूर्या एन्क्लेव में बना राम मंदिर, 12 दरबार सजेंगे
सूर्या एन्क्लेव में बना राम मंदिर, 12 दरबार सजेंगे

शाम सहगल, जालंधर : शहर के सूर्या एन्क्लेव में 'छोटी आयोध्या' तथा इसमें श्री राम मंदिर का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है। हालांकि, इसमें तैयार होने वाले 12 दरबार तथा उसमें मूर्ति प्रतिष्ठापना को लेकर प्रक्रिया जारी है। गुरु गोबिद सिंह एवेन्यू, सूर्या एन्क्लेव, सूर्या एन्क्लेव एक्सटेंशन तथा महाराज रणजीत सिंह एवेन्यू प्रोजेक्ट के साथ ही इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने यहां पर श्री राम मंदिर बनाने के लिए 40 मरले जमीन अलॉट की थी। सबसे पहले इसकी बेसमेंट तैयार की गई थी, जिसके बाद ग्राउंड फ्लोर पर भगवान शिव का शिवालय तैयार किया गया है। अब इस मंदिर में भगवान हनुमान, साईं दरबार व देवालय का दरबार सजाया जाएगा।

--------

जिले भर से पहुंचते है श्रद्धालु

प्रभु श्री राम की पूजा अर्चना करने के लिए यहां पर आसपास की कॉलोनियों के अलावा जिले भर से श्रद्धालु शामिल होते हैं। राजन गुप्ता ने बताया कि मंदिर का मॉडल आयोध्या थीम पर तैयार किया गया है। अंदरूनी रूप से मंदिर पूरी तरह से तैयार है। जल्द ही बाहरी स्वरूप भी आयोध्या माडल थीम पर तैयार किया जाएगा।

--------

मूर्ति प्रतिष्ठापना का आगाज आज

श्री राम मंदिर प्रबंधक कमेटी के तत्वाधान में तैयार की गई छोटी आयोध्या में श्री राम मंदिर में तीन दरबार तथा उसमें मूर्ति प्रतिष्ठापना समारोह का आगाज 13 अप्रैल को श्री रामायण पाठ के आरंभ के साथ होगा। 14 अप्रैल को सुबह दस बजे पाठ का भोग डालने के उपरांत शाम को सत्संग होगा। इसमें स्वामी श्री राम तीर्थ महाराज संकीर्तन करेंगे। 15 से 19 अप्रैल तक मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का दौर चलेगा। इसमें पंडित मनीष तिवारी तथा पंडित राज किशोर शर्मा विधिवत रूप से समारोह संपन्न करवाएंगे।

chat bot
आपका साथी