Punjab News: ट्रैफिक पुलिस को मिला भिखारियों को हटाने का काम, किन्नरों से हो गई हाथापाई; बना ली वीडियो

संविधान चौक पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ करणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस कमिश्नर ने सख्त आदेश दिए हैं कि जो भी भिखारी या महंत भीख के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं उनको वहां से हटा दिया जाए।

By Jagran NewsEdited By: Publish:Tue, 28 Mar 2023 06:12 AM (IST) Updated:Tue, 28 Mar 2023 06:12 AM (IST)
Punjab News: ट्रैफिक पुलिस को मिला भिखारियों को हटाने का काम, किन्नरों से हो गई हाथापाई; बना ली वीडियो
Punjab News: ट्रैफिक पुलिस को मिला भिखारियों को हटाने का काम, किन्नरों से हो गई हाथापाई; बना ली वीडियो

जालंधर, संवाद सहयोगी। संविधान चौक (बीएमसी चौक) की ट्रैफिक लाइट पर भीख मांगने वाले भिखारियों और महंतों को हटाने के आदेश पुलिस कमिश्नर ने पिछले दिनों पुलिस कर्मियों को दिए थे। पुलिस ने ऐसा किया, जिससे भिखारी तो कम हो गए लेकिन महंतों ने माहौल खराब करना शुरू कर दिया है।

सोमवार को जब ट्रैफिक पुलिस कर्मचारियों ने संविधान चौक पर महंतों (ट्रांसजेंडर) को भीख मांगने से रोका तो उन्होंने ट्रैफिक पुलिस के दो एएसआइ के साथ हाथापाई करनी शुरू कर दी। ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने इसकी वीडियो बना ली।

संविधान चौक पर ड्यूटी दे रहे ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ करणजीत सिंह ने बताया कि उन्हें पुलिस कमिश्नर ने सख्त आदेश दिए हैं कि जो भी भिखारी या महंत भीख के नाम पर लोगों को परेशान कर रहे हैं, उनको वहां से हटा दिया जाए।

उन्होंने महंतों को भीख मांगने से रोका। इस पर एक महंत धक्का करने लगा और उन्होंने विरोध किया तो वो उनसे हाथापाई करने लगा और बदतमीजी करते हुए गाली गलौज किया। जब बाकी पुलिस कर्मी वहां पर पहुंचे तो उसके बाद महंत वहां से इधर-उधर निकल गए।

एएसआइ करणजीत सिंह ने बताया कि इस पूरी घटना की जानकारी वह अपने उच्च अधिकारियों को देंगे और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रखेंगे। वहीं ट्रैफिक पुलिस के एएसआइ जसविंदर सिंह ने कहा कि महंतों के भेष में यह लड़के हैं जो भीख मांगने के साथ चोरी का काम भी करते हैं।

उन्होंने कहा कि जब उन्होंने जाकर उन्हें रोका तो उन्होंने उनकी वर्दी पर हाथ डाल दिया और उनसे बदतमीजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने घटना सबंध में अपने उच्च अधिकारियों को जानकारी दे दी है। उधर, एडीसीपी ट्रैफिक कंवलप्रीत सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही चौराहों पर भीख मांगने के नाम पर परेशानी बने भिखारियों और महंतों को वहां से खदेड़ दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी