जयपुर से पहुंची 28 बसें कर रहीं फ्लैग आफ का इंतजार, मुक्तसर डिपो को भेजी जानी है पहले खेप

बसों की पहली खेप प्राप्त हुए लगभग 10 दिन होने को हैं। पंजाब रोडवेज के आला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल शुरू होने जा रहे सप्ताह के भीतर ही बसों को अधिकारिक तौर पर झंडी दिखाकर संबंधित डिपो के लिए रवाना कर लिया जाएगा।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Sun, 26 Dec 2021 12:55 PM (IST) Updated:Sun, 26 Dec 2021 12:55 PM (IST)
जयपुर से पहुंची 28 बसें कर रहीं फ्लैग आफ का इंतजार, मुक्तसर डिपो को भेजी जानी है पहले खेप
पंजाब रोडवेज के बेड़े में 587 के लगभग नई बसें जयपुर से तैयार करवाई जा रही हैं।

मनुपाल शर्मा, जालंधर। पंजाब रोडवेज के बेड़े में शामिल होने के लिए नई बसें तैयार होकर लगातार चंडीगढ़ पहुंच रही हैं, लेकिन अभी तक फ्लैग आफ न किए जाने के कारण इनका निर्धारित रूटों पर आवागमन शुरू नहीं हो पाया है। पंजाब रोडवेज के बेड़े में 587 के लगभग नई बसें जयपुर से तैयार करवाई जा रही हैं, जिन्हें पंजाब रोडवेज के विभिन्न डिपो अलॉट किए जाने हैं। अब तक प्राप्त हुई सभी 28 बसों को मुक्तसर डिपो भेजा जाना है। हालांकि बसों की पहली खेप प्राप्त हुए लगभग 10 दिन होने को हैं। पंजाब रोडवेज के आला अधिकारियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक कल शुरू होने जा रहे सप्ताह के भीतर ही बसों को अधिकारिक तौर पर झंडी दिखाकर संबंधित डिपो के लिए रवाना कर लिया जाएगा और उसके बाद बसें यात्रियों के लिए उपलब्ध हो सकेंगी।

पंजाब सरकार की तरफ से पंजाब रोडवेज एवं पेप्सू रोड ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन (पीआरटीसी) के बेड़े में शामिल करने के लिए कुल 842 नई बसें जयपुर से तैयार करवाई जा रही है। पंजाब रोडवेज में शामिल की जा रही सभी बसें टाटा कंपनी से संबंधित हैं। हालांकि बसों की फेब्रिकेशन को लेकर पंजाब के बस बॉडी फैब्रिकेटर्स की तरफ से भारी आरोप लगाए गए थे की अफसरशाही की तरफ से नियमों को ताक पर रखकर फेब्रिकेशन का काम पंजाब से बाहर दे दिया गया है। दूसरी तरफ यह पहला मौका नहीं था जब पंजाब रोडवेज अथवा पीआरटीसी बसों की फेब्रिकेशन राजस्थान से करवाई गई हो। इससे पहले भी बसों की फेब्रिकेशन राजस्थान में करवाई जाती रही है।

chat bot
आपका साथी