Punjab Covid News: तरनतारन में एलीमेंट्री स्कूल के दो स्टूडेंट कोरोना पाजीटिव, जालंधर में एक मरीज की मौत

Punjab Covid News हेड टीचर कुलदीपक सिंह ने बताया कि सभी विद्यार्थियों के कोरोना बाबत सैंपल लिए जा रहे है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) परमजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में कुल 52 छात्र हैं। सभी छात्रों के सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है।

By Pankaj DwivediEdited By: Publish:Fri, 03 Sep 2021 05:28 PM (IST) Updated:Fri, 03 Sep 2021 05:28 PM (IST)
Punjab Covid News: तरनतारन में एलीमेंट्री स्कूल के दो स्टूडेंट कोरोना पाजीटिव, जालंधर में एक मरीज की मौत
सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, शहाबपुुरा (डियाल) के 2 छात्र कोरोना पाजिटिव मिले हैं। सांकेतिक चित्र।

जागरण संवाददाता, तरनतारन। सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, शहाबपुरा (डियाल) के दो छात्र कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। जिसके बाद शिक्षा विभाग पूरी तरह से सतर्क हो गया। दोनों बच्चों की उम्र सात वर्ष है। बुधवार को सरकारी एलीमेंट्री स्कूल, शहाबपुुरा (डियाल) के छात्रों के कोरोना बाबत सैंपल लिए गए थे, जिनकी रिपोर्ट शुक्रवार को आई। रिपोर्ट में दूसरी कक्षा के दो विद्यार्थी पाजीटिव पाए गए। दोनों बच्चे गांव से ही संबंधित हैं। हेड टीचर कुलदीपक सिंह ने बताया कि सरकार के आदेशानुसार स्कूल के सभी विद्यार्थियों के कोरोना बाबत सैंपल लिए जा रहे है। उप जिला शिक्षा अधिकारी (एलीमेंट्री) परमजीत सिंह ने बताया कि स्कूल में कुल 52 छात्र हैं। सभी छात्रों के सैंपलों की रिपोर्ट आ चुकी है। केवल दो छात्र ही कोरोना पाजीटिव पाए गए हैं। इसके चलते स्कूल के छात्रों को मास्क पहनने, सेनेटाइजर प्रयोग करने और सामाजिक दूरी का पालन करने के आदेश दिए गए हैं।

जालंधर में एक पाजिटिव केस

शुक्रवार को एक कोरोना पाजिटिव होने का मामला पाया गया। कोरोना से एक मरीज की मौत हुई। एक मरीज कोरोना से जंग जीत कर घर पहुंचा।

कोरोना से बचाव को किया जागरूक

जालंधर। अपाहिज आश्रम एचएमवी कालेज रोड में फ्री वैक्सीन कैंप का आयोजन हुआ। संस्था की तरफ से आयोजित बाहरवें वैक्सीन कैंप में संस्थान के चेयरमैन तरसेम कपूर विशेष रूप से शामिल रहे। इससे पूर्व समूचे विश्व को कोरोना से मुक्ति दिलाने को लेकर प्रार्थना की गई। इस दौरान तरसेम कपूर ने कहा कि कोरोना का संकट अभी पूरी तरह से टला नहीं है। ऐसे में लोगों को सरकारी निर्देशों की पालना ईमानदारी के साथ करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सेहत विभाग तथा जिला प्रशासन के सहयोग से संस्थान में निरंतर कैंप लगाए जाने का दौर जारी है। जिसके तहत लोगों को फ्री वैक्सीन लगाई जा रही है।

इस अवसर पर विशेष रूप से पहुंचे अतिथियों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर संस्थान की को-चेयरपर्सन सुनीता कपूर, अध्यक्ष आरके भंडारी, फाइनेंस सेक्रेटरी बृज मित्तल, सुभाष अग्रवाल, उप-प्रधान मनोहर लाल शर्मा, महासचिव बलदेव कत्याल, संयुक्त सचिव संजय अग्रवाल, एडवोकेट उमेश ढींगरा, डा. जगदीश, प्राणनाथ भल्ला, ललित भल्ला, इंजीनियर शैलजा भल्ला, सुमित पुरी, निधि पुरी, अश्वनी पुरी, भावना सभ्रवाल व सुमन खन्ना सहित सदस्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी