2004 से लेकर अब तक 10वीं 12वीं पास न कर पाने वालों को मिला गोल्डन जुबली चांस Jalandhar News

15 साल पहले व उसके बाद से लेकर अब तक के सभी 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट की परीक्षा क्लियर करने का मौका दिया जा रहा है।

By Edited By: Publish:Tue, 15 Oct 2019 02:01 AM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 04:04 PM (IST)
2004 से लेकर अब तक 10वीं 12वीं पास न कर पाने वालों को मिला गोल्डन जुबली चांस Jalandhar News
2004 से लेकर अब तक 10वीं 12वीं पास न कर पाने वालों को मिला गोल्डन जुबली चांस Jalandhar News

जेएनएन, जालंधर। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 15 साल पहले व उसके बाद से लेकर अब तक के सभी 10वीं और 12वीं के परीक्षार्थियों को कंपार्टमेंट की परीक्षा क्लियर करने का मौका दिया जा रहा है। बोर्ड ने गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व पर वर्ष 2004 और उसके बाद के सालों के परीक्षार्थियों को गोल्डन जुबली चांस दिया है। इसके तहत ही बोर्ड की तरफ से ली जाने वाली रीअपीयर व कंपार्टमेंट परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी गई है।

12वीं की परीक्षाएं 22 अक्टूबर से 6 नवंबर तक होंगी जबकि दसवीं की 22 अक्टूबर से चार नवंबर तक चलेंगी और परीक्षा सुबह 11 से दोपहर 2.15 बजे तक होंगी। प्री वोकेशनल विषय और एनएसक्यूएफ विषयों के लिए परीक्षा दो घंटे की होगी। छात्रों को ओएमआर शीट भरने के लिए 15 मिनट का अतिरिक्त समय दिया जाएगा। दिव्यांगों को परीक्षाओं के लिए प्रत्येक एक घंटे के पीछे 20 मिनट का अतिरिक्त समय मिलेगा। उन्हें परीक्षा के लिए सहायक की सुविधा भी दी जाएगी।

दसवीं की डेट शीट

22 अक्टूबर पंजाबी ए, पंजाब का इतिहास 23 अक्टूबर गणित, खेतीबाड़ी 24 अक्टूबर सेहत और शारीरिक शिक्षा, पंजाबी बी, पंजाब का इतिहास और सभ्याचार बी 25 अक्टूबर सामाजिक विज्ञान 29 अक्टूबर अंग्रेजी 30 अक्टूबर कंप्यूटर साइंस एक नवंबर गृह विज्ञान दो नवंबर मैकेनिकल ड्राइंग, चित्रकला, संगीत, सेहत विज्ञान, प्रीवोकेशनल, एनएसक्यूएफ

12वीं की डेटशीट

22 अक्टूबर जरनल पंजाबी, पंजाब हिस्ट्री एंड कल्चर 23 अक्टूबर वातावरण शिक्षा 25 अक्टूबर हिस्ट्री, कमिस्ट्री, बिजनेस इक्नॉमिक्स एंड कुएंटीटेटिव मैथड्स 29 अक्टूबर गणित 30 अक्टूबर फिलॉसफी, एनएसक्यूएफ 31 अक्टूबर ज्योग्राफी, कम्प्यूटर एप्लीकेशन एक नवंबर इलेक्टिव पंजाबी, इलेक्टिव हिंदी, इलेक्टिव अंग्रेजी, उर्दू दो नवंबर बायोलॉजी, अकाउंटेंसी, फिजिकल एजुकेशन एंड स्पो‌र्ट्स, म्यूजिक इंस्ट्रूमेंटल चार नवंबर राजनीतिक शास्त्र, फिजिक्स, बिजनेस स्टडीज-दो पांच नवंबर होम साइंस, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन सात नवंबर इक्नॉमिक्स, फंडामेंटल ऑफ ई बिजनेस

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

chat bot
आपका साथी