PSEB 10th Result 2022 : आज आएगा पीएसईबी 10वीं का ओवरआल नतीजा, विद्यार्थियों की बोर्ड साइट पर टिकी निगाहें

PSEB 10th Result 2022 पीएसईबी 10वीं का ओवरआल नतीजा आज जारी किया जाएगा। स्कूलों के हिसाब से ओवरआल रिजल्ट जारी किया जाएगा। जालंधर का ओवरआल नतीजा 99.15 प्रतिशत रहा है। विद्यार्थी आसानी से अपना-अपना रोल नंबर डाल कर नतीजा देख सकेंगे।

By Vinay KumarEdited By: Publish:Wed, 06 Jul 2022 09:43 AM (IST) Updated:Wed, 06 Jul 2022 09:43 AM (IST)
PSEB 10th Result 2022 : आज आएगा पीएसईबी 10वीं का ओवरआल नतीजा, विद्यार्थियों की बोर्ड साइट पर टिकी निगाहें
पीएसईबी 10वीं का ओवरआल नतीजा आज जारी होगा।

जासं, जालंधर। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड की तरफ से 10वीं की मैरिट का नतीजा मंगलवार को जारी कर दिया था और आज यानी कि बुधवार को स्कूलों के हिसाब से ओवरआल नतीजा सुबह 10 बजे जारी किया जाएगा। जिले में इस बार 22890 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे और उनमें से 22696 विद्यार्थी पूरी तरह से पास हुए हैं। इस हिसाब से ओवरआल नतीजा 99.15 प्रतिशत रहा है, जिसे पिछले साल के मुकाबले 14 प्रतिशत से भी अधिक रहा है। एक दिन पहले मैरिट जारी होने की वजह से विद्यार्थी, अभिभावक और स्कूल मुखी अपने विद्यार्थियों का नतीजा नहीं देख पाए थे, मगर तभी से उनकी निगाहें बोर्ड की साइट पर टिकने लग पड़ी थी। जिस वजह से बीच-बीच में साइट भी कई बार क्रैश हो गई थी। अब दस बजे के बाद विद्यार्थी आसानी से अपना-अपना रोल नंबर डाल कर नतीजा देख सकेंगे।

बता दें कि जिले की एसडी पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल अपरा की भूमिका पुत्री विनय कुमार ने 650 से 642 अंक, 98.77 फीसद के साथ पंजाब से दूसरा स्थान हासिल किया है और जिले से प्रथम रही है। इसके अलावा न्यू सेंट सोल्जर स्कूल का बलराम सूरी पुत्र सोहन दयाल सूरी 641 अंक 98.62 प्रतिशत लेकर राज्य से तीसरे और जिले से दूसरे स्थान पर है।

सरकारी सीनियर सेकंडरी स्कूल सम्मीपुर की मुस्कान पाल पुत्री जीवन कुमार और न्यू सेंट सोल्जर स्कूल के चिराग पुत्र अश्विनी कुमार ने 635 अंकों और 97.69 प्रतिशत के साथ राज्य से नौवां और जिले से तीसरा, सरकारी हाई स्कूल लोहारां मानक राय के प्रिंस बसरा ने 632 अंक व 97.23 प्रतिशत के साथ राज्य से 12वां, जिले से चौथा, सरदार दरबारा सिंह मेमोरियल सरकारी स्कूल मलसियां की एकता पुत्रा विकास चंद ने 631 अंक, 97.08 प्रतिशत के साथ राज्य से 13वां, जिले से पांचवां और केपीएस बाल भारती पब्लिक स्कूल चूहड़ की यशिका गौतम पुत्री संजीव कुमार ने 630 अंक, 96.92 प्रतिशत के साथ राज्य से 14वां और जिले से छठा स्थान हासिल किया है।

chat bot
आपका साथी