पीएपी फ्लाईओवर पर प्रीमिक्स की पहली लेयर बिछी, ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत

पिछले एक दशक से हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या बन चुके पीएपी चौक पर अब जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी।

By Edited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 08:52 PM (IST) Updated:Mon, 18 Mar 2019 03:25 PM (IST)
पीएपी फ्लाईओवर पर प्रीमिक्स की पहली लेयर बिछी, ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत
पीएपी फ्लाईओवर पर प्रीमिक्स की पहली लेयर बिछी, ट्रैफिक जाम से जल्द मिलेगी राहत

जेएनएन, जालंधर। पिछले एक दशक से हाईवे पर ट्रैफिक जाम की समस्या बन चुके पीएपी चौक पर अब जल्द ही लोगों को राहत मिलेगी। रविवार को निर्माणाधीन पीएपी फ्लाईओवर पर प्रीमिक्स की पहली लेयर बिछा दी गई है। फ्लाईओवर की दोनों अप्रोच रोड पर प्रीमिक्स की पहली लेयर बिछाई गई और अब आने वाले 2 दिन के भीतर ही प्रीमिक्स की अन्य लेयर भी बिछा दी जाएंगी। प्रीमिक्स का काम निपट जाने के बाद दोनों अप्रोच रोड के मध्य कंक्रीट का डिवाइडर और उसमें मेटल क्रैश बैरियर तथा पेंटिंग एवं दिशा सूचक मार्किंग का ही काम बाकी बचेगा। डिप्टी कमिश्नर जालंधर व¨रदर कुमार शर्मा की तरफ से सिक्स लेन प्रोजेक्ट पर काम कर रही निजी कंपनी को 31 मार्च से पहले हर हाल में पीएपी फ्लाईओवर से ट्रैफिक शुरू करने की अंतिम समय सीमा दी गई है, लेकिन काम की रफ्तार एवं बाकी बचे हुए काम को देखते हुए अंदाजा लगाया जा रहा है कि आगामी एक सप्ताह के भीतर ही फ्लाईओवर ट्रैफिक के लिए खोला जा सकता है।

अब फ्लाईओवर का काम निपट जाने के बाद शहर से हाईवे पर प्रवेश करने वाले ट्रैफिक के मर्जर को लेकर ही एक बड़ी चुनौती बाकी बचेगी, जिस पर संभावित सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए कोई कड़ा कदम उठाना आवश्यक है। हालांकि कंपनी की तरफ से ट्रैफिक मर्जर वाले स्थान पर कुछ दिन पहले सफाई वगैरह करवाई गई है और वहां पर वाहनों के लिए एक रैंप बनाने की प्रक्रिया भी शुरू की जा सकती है। इसके लिए कुछ देर ट्रैफिक में भी व्यवधान पड़ सकता है तथा कुछ समय के लिए ट्रैफिक पर रोक भी लगाई जा सकती है। हालांकि इस संबंध में अभी तक कोई पक्का निर्णय नहीं लिया गया है।

chat bot
आपका साथी