प्रभातफेरी में हरे राम, हरे कृष्णा हरे का गुणगान

दीपा की देखरेख में आठवीं शिव प्रभातफेरी का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 16 Feb 2020 06:27 PM (IST) Updated:Sun, 16 Feb 2020 06:27 PM (IST)
प्रभातफेरी में हरे राम, हरे कृष्णा हरे का गुणगान
प्रभातफेरी में हरे राम, हरे कृष्णा हरे का गुणगान

संवाद सहयोगी, करतारपुर : शिव मंदिर पांधेयां बाजार से प्रधान दीपक दीपा की देखरेख में आठवीं शिव प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। इस दौरान भक्तों द्वारा लगाए बम बम भोले-बम बम भोले के जयघोष से सारा शहर गूंज उठा। वहीं श्रद्धालुओं द्वारा हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। वहीं रास्ते में श्रद्धालु भोले बाबा की सुंदर पालकी के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल कर रहे थे।

रविवार को प्रभातफेरी जसवंत वर्मा परिवार मोहल्ला मल्लना, पवन मरवाहा परिवार गुप्ता कालोनी, शिव मंदिर नजदीक गुरुद्वारा श्री गंगसर साहिब, बब्बी बाबाजी गणू की बगीची, मास्टर राकेश शर्मा परिवार, मोहल्ला भल्लियां, सभी मोहल्ला निवासी मोहल्ला कौलसर, बोबी परिवार मोहल्ला कौलसर, ज्योति मोती मंदिर गंगसर बाजार के निवास स्थान पर पहुंची। वहां पर श्रद्धालुओं द्वारा प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया तथा भोले बाबा के आगे नतमस्तक होकर आशीर्वाद हासिल किया। सारे शहर की परिक्रमा करने के बाद सुबह आठ बजे प्रभातफेरी मंदिर परिसर पहुंची वहां पर शिव पार्वती की आरती पूजन कर प्रसाद बांटा गया। इस अवसर पर प्रधान दीपक दीपा, पवन मरवाहा, मास्टर अमरीक सिंह, बब्बी बाबा, जसवंत वर्मा, निशांत वर्मा, विकास भल्ला, नाथी सनोतरा, अशोक बिट्टू, प्रमोद कुमार, सिमरन लहर, पुष्पा वर्मा, पूनम, मनदीप कौर, वरुण कुमार, गगनदीप पुरेवाल, रजनीश सूद, राजीव मरवाहा, नरेंद्र आनंद सन्नी सलवान, अमित, संजीवन शर्मा, चरणजीत कोड़ा, नवीन नीना, कार्तिक लहर, ललित अग्रवाल, राखी शर्मा, मुनीष शर्मा, मोहित, अनिल शर्मा, अश्विनी शर्मा, गिरीश अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, डिपल शर्मा, रीता वर्मा, दीप्ति अग्रवाल, सिमरन लहर, हिना शर्मा, रानी, परमजीत कौर, सुषमा रानी, नीलम रानी, राज रानी, शशि शर्मा, आशा रानी, विमला रानी, मनदीप कौर, स्वीटी शर्मा, राकेश पुरी, वरुण गौतम, संजीव भल्ला, श्रीकृष्ण बासिल, महंत सोनू, धीरज सक्सेना, राजीव कुमार, रणदीप गौड़, सोढ़ी लहर, रीटा वर्मा, कुलदीप वर्मा, शिव शर्मा, विपन शर्मा, रोशन लाल, दीपक शर्मा, पवन गौतम, सुरेश कुमार, संदीप भाटिया, सुनील वंश, मोहित शर्मा, मनु ऐरी, बन्नी कंबोज, रजनीश बांका, केवल किशन, साहिल भारद्वाज, सुरेंद्र बब्बी, सौरभ गुप्ता, सुमित कुमार के अलावा सैकड़ों महिलाएं उपस्थित थीं। छोटे बच्चों ने किया प्रभातफेरी का स्वागत

ज्योति मोती मंदिर गंगसर बाजार में एक दर्जन के करीब छोटे बच्चों ने मंदिर परिसर में शिव यात्रा को बुलाया तथा शिव शंकर की प्रभातफेरी का भव्य स्वागत भी किया। स्वागत करने वाले बच्चों में वंश, रवि, कृष्णा, दिवांशु, ओनिक, हिटटू, अंशु, माधव, रिधम आदि शामिल थे। वहीं मंदिर के प्रधान दीपक दीपा ने उन्हें फूलों का हार डालकर स्वागत किया।

chat bot
आपका साथी