'गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो' के जयघोष से गूंजे जालंधर के कई इलाके

श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रतापबाग से प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए कोट किशन चंद स्थित सती श्री वृंदा देवी मंदिर में पहुंची।‌ जिसका आगाज मंदिर के पुजारी व अन्य भक्तों ने संकीर्तन के साथ किया गया।

By Vikas_KumarEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 02:57 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 02:57 PM (IST)
'गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो' के जयघोष से गूंजे जालंधर के कई इलाके
जालंधर में प्रभातफेरी के दौरान संकीर्तन करते भक्त। (जागरण)

जालंधर, जेएनएन। कार्तिक मास को लेकर श्री चैतन्य महाप्रभु श्री राधा माधव मंदिर प्रतापबाग से प्रभातफेरियां निकालने का दौर शुरू हो गया है। पहले दिन प्रभातफेरी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से होते हुए कोट किशन चंद स्थित सती श्री वृंदा देवी मंदिर में पहुंची।‌ जिसका आगाज मंदिर के पुजारी हरिप्रसाद, केवल कृष्ण, राजेश शर्मा, मिंटू कश्यप, कुलदीप मेहता, गुरप्रीत सिंह व यंकील कोहली द्वारा गुरु वंदना, वैष्णव वंदना तथा संकीर्तन के साथ किया गया।

इसके उपरांत सामूहिक रूप से प्रभातफेरी विभिन्न इलाकों से होते हुए कोट किशन चंद पहुंची। इस दौरान शहर के कई इलाके 'गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो' के जयघोष से गूंज उठे। सती वृंदा देवी मंदिर में प्रभातफेरी का भव्य स्वागत किया गया। यहां पर संकीर्तन के उपरांत मां वृंदा देवी की स्तुति भी की गई। मंदिर कमेटी के चेयरमैन हरिपाल सोंधी, जीवन शर्मा, विनोद सोंधी, नरेंद्र शर्मा, बृज, आशा, सुशील सोंधी, कृष्ण चंद्र कपूर ने प्रभात फेरी का स्वागत किया। इस मौके पर रेवती रमन गुप्ता, अमित चड्ढा, तरसेम लाल गुप्ता, राममिलन पांडे, जवाहर लाल अरोड़ा, केवल कृष्ण, कुलदीप मेहता, राजेश शर्मा, मनीष अग्रवाल, हेमंत थापर, अजय अग्रवाल, ओम भंडारी, विकास ठुकराल, चेतनदास, अकाश मल्होत्रा व गगन चोपड़ा मौजूद थे।

पंजाब की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें 

हरियाणा की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

chat bot
आपका साथी