बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर धरना दिया

पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर टेक्निकल सर्विसेज यूनियन ने नकोदर के दोनों उपमंडलों के समक्ष धरना दिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 07:08 AM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 07:08 AM (IST)
बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर धरना दिया
बिजली मुलाजिमों ने मांगों को लेकर धरना दिया

संवाद सहयोगी, नकोदर : पीएसईबी इंप्लाइज ज्वाइंट फोरम के आह्वान पर टेक्निकल सर्विसेज यूनियन ने नकोदर के दोनों उपमंडलों के समक्ष धरना दिया। धरना टीएसयू के प्रदेश मुख्य जत्थेबंदक सचिव गुरमल सिंह व शहरी मंडल नकोदर के प्रधान दर्शन सिंह के नेतृत्व में दिया गया।

यूनियन नेताओं ने कहा कि तीन सितंबर 2019 को पावरकॉम की मैनेजमेंट के साथ मुलाजिम जत्थेबंदियों की मांगों संबंधी सहमति हुई। इसे मैनेजमेंट ने जल्द लागू करने का भरोसा दिया लेकिन इतना समय बीत जाने पर भी सहमति को लागू नहीं किया। उन्होंने 23 वर्ष समयबद्ध स्केल बिना शर्त सभी को समेत रिटायर्ड कर्मचारियों को देने, बठिडा में 100 मेगावाट का सोलर प्लांट व 60 मेगावाट का पराली से चलने वाला प्लांट लगाने, थर्मल की जमीन न बेचने व बिजली बिल 2020 रद करने की मांग की। इस मौके पर अमनदीप सिंह, जुगल किशोर, जसवंत सिंह, सैमुअल मसीह, शिदर सिंह, जोगिदर सिंह, निर्मल सिंह, संतोख सिंह, अवतार सिंह शंकर, कुलविदर सिंह, जसविदर सिंह लोहियां, बलदेव सिंह, जसवीर सिंह, राजकुमार, दविदर सिंह ने भी संबोधित किया। भाजपा लीगल सेल ने कोरोना काल में बांटे राशन की मांगी जानकारी

संवाद सहयोगी, जालंधर : भाजपा लीगल सेल पंजाब के सदस्यों ने डीसी को आरटीआइ सौंपकर कोरोना काल में कांग्रेस सरकार की तरफ से बांटे गए राशन की जानकारी मांगी है। सेल के एडवोकेट राजकुमार भल्ला, संजीव कंबोज, कंवर सूद ने बताया कि कांग्रेस सरकार ने लाखों लोगों को राशन सौंपे जाने की बात कही है लेकिन सारा राशन अपने चहेतों को भेजकर जनता से धोखा किया है। उन्होंने कहा कि जानकारी हासिल करने के बाद धोखा करने वाले नेताओं को बेनकाब कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे। उन्होंने बताया कि सूबे के हरेक जिले में इसी तरह से आरटीआइ सौंपी गई हैं। इस मौके पर एडवोकेट अनुज मेहता, गगनदीप मेहता, निखिल शर्मा, विनय कांत, शोभित सेठ, सिताब भारद्वाज भी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी